
कोरोनावायरस के कारण लॉकलाउन जारी किया गया है और ऐसे में बॉडी केयर में काफी मुश्किलें सामने आ रही है. इतना ही नहीं लॉकडाउन में बालों की देखभाल में भी खासी परेशानियां आ रही है. ऐसे में आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहा हैं, जो लॉकडाउन में घर पर ही बालों की बेहतर देखभाल कर सकते हैं. देखा जाए तो, ज्यादातर लोग बालों की केयर के लिए सैलून जाना पसंद करते हैं, लेकिन आप घर पर ही कुछ तरीके अपना कर उनकी देखभाल के साथ उनमें नई खूबसूरती भी ला सकते हैं.

जानें उन 6 तरीकों के बारें में जो लॉकडाउन में हेयर केयर में करेंगे मदद
1. हॉट ऑयल मसाज
हॉट ऑयल मसाज के कई फायदे हैं, जिनमें से सबसे अहम ये बेहतर पोषण देने में काफी सक्षम है. इसकी मदद से बालों को हेल्दी बनाने में मदद मिलती है और उन्हें हाइड्रेशन भी मिलता है.
गर्मी में CTM रूटीन है स्किन की केयर के लिए बेस्ट, जानें इसके बारे में
2. हॉट टावल स्पा
बहुत कम लोग ये जानते हैं कि बालों में ऑयल लगाने के साथ-साथ हॉट टावल का इस्तेमाल काफी फायदेमंद साबित होता है. इसके लिए टावल को गर्म पानी में भिगोएं और उन्हें अपने सिर पर बांध लें. इसे 6 से 8 मिनट तक बांधे रखें. ये ध्यान दें कि ऑयल मसाज के बाद ही हॉट टावल को सिर पर बांधें.

3. शैम्पू काफी नहीं
ज्यादातर लोगों को लगता है कि बालों में शैम्पू के इस्तेमाल से उन्हें हेल्दी रखा जा सकता है. लेकिन ये सच नहीं है. दरअसल, शैम्पू के अलावा बालों में मास्क का इस्तेमाल बहुत जरूरी होता है.
4. हेयर सीरम है फायदेमंद
हेयर सीरम बालों को लंबे समय तक हेल्दी रखने में आपकी मदद कर सकते हैं. इससे टेंगल फ्री, स्मूथ और शाइनी हेयर पाए जा सकते हैं.
5. ड्रायर को करें नजरअंदाज
अगर आप घर पर हैं तो बालों को ड्रायर से ब्लो करने से बचें. इतना ही नहीं हेयर स्टाइलिंग टूल जैसे स्ट्रेटनर, कर्लर, जेल और स्प्रे का ज्यादा इस्तेमाल भी बालों को काफी नुकसान पहुंचा सकता है. ऐसे में लॉकडाउन के दौरान घर पर इन चीजों से दूरी बनाए रखना ही फायदेमंद होगा.

6. वेट कॉम्बिंग से बचें
ऐसा देखा गया है कि अक्सर आप गीले बालों में ही कॉम्ब का इस्तेमाल करने लगते हैं, लेकिन ऐसा करने से बालों को काफी नुकसान पहुंच सकता है. इसके लिए आप अपने बालों को नेचुरल वे में सूखने का समय दें और इसके बाद कॉम्ब का इस्तेमाल करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं