नया साल दस्तक दे चुका है और हर बार की तरह इस बार भी रेसोलुशन तय किए जाने का सिलसिला जारी है. न्यू ईयर के रेसोलुशन के दौरान कोई बाहर घूमने के प्लान बनाता है, तो कोई घर पर कुछ न कुछ बनाने की सोचता है. ऐसे में कुकिंग के अलावा अपने डेली ब्यूटी रूटीन को बेहतरीन बनाना भी एक बेहतर आइडिया माना जाता है. इसी कड़ी में हम आज आपको घर पर साबुन बनाने को लेकर कुछ बातें बताने जा रहे हैं. दरअसल, नरिशिंग होममेड सोप स्किन के लिए एक बढ़िया प्रोडक्ट माने जाते हैं.
ये भी देखा गया है कि अगर आप घर में साबुन बनाने की प्रक्रिया को बेहतर तरीके से जान लें, तो ये आपकी वीकेंड एक्टीविटी या हॉबी बन सकता है. आप यह भी जान ले कि बाजार में मिलने वाले ब्यूटी प्रोक्डट्स में मिलावट का खतरा बना रहता है. कई अध्ययनों में पाया गया है कि क्रीम, कॉस्मेटिक और दूसरे प्रोडक्ट्स में पाए जाने वाले कई रासायनिक यौगिक त्वचा में एलर्जी प्रतिक्रियाओं को पैदा कर सकते हैं. इसलिए घर पर साबुन बनाने के माध्यम से, न केवल अपने स्किल्स में नया हुनर जोड़ सकते हैं, बल्कि यह भी सुनिश्चित कर सकते हैं कि आप अपनी त्वचा को अच्छी गुणवत्ता, शुद्ध और प्राकृतिक उत्पादों के साथ निखार दे रहे हैं. साथ ही आप जो भी साम्रगी पसंद करते हैं, उसे इस्तेमाल कर सकते हैं.
Lohri 2020: ये 8 परांदी हेयर एक्सेसरीज देंगी आपको ट्रेडिशनल लुक
घर पर कैसे बनाएं साबुन
घर पर साबुन बनाने के लिए तीन तरीके अहम माने गए हैं, जिनमें कोल्ड प्रोसेस, मेल्ट-पोर और हॉट प्रोसेस शामिल है. अगर आप पहली बार घर पर साबुन बनाने जा रहे हैं, तो मेल्ट और पोर का तरीका आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. जानें वो तीन इन्ग्रेडिएन्ट्स जो घर पर साबुन बनाने में आपकी करेंगे मदद...
नए साल की शुरुआत करें इन 8 तरह के डियोड्रेंट से
1. सोप बेस
साबुन बनाने के लिए लाइ जैसे एक खतरनाक रसायन का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन अगर आप सोप बेस से साबुन बनाने की प्रक्रिया शुरू कर रहें है तो ये एक बेस्ट आइडिया है. दरअसल, लाइ रसायन को सावधानीपूर्वक इस्तेमाल में लाया जाता है. हालांकि, सोप बेस ऐसा होना चाहिए, जिसमें कोकोनट मिल्क और शीया बटर के गुण शामिल हो. साथ ही साबुन बनाने के लिए फ्लेवर्ड सोप बेस का इस्तेमाल भी किया जा सकता है, जैसे एलोवेरा, हनी, गुलाब, पपीता व अन्य.
2. एसेंशियल ऑयल
साबुन बनाने में एसेंशियल ऑयल का रोल काफी अहम रहता है. इनकी मदद से बनाए जा रहे साबुनों में नई खुशबू डाली जाती है, साथ ही ये स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद होते हैं. ध्यान रहे अगर आप घर पर साबुन बना रहे हैं तो लेवेंडर, ओरेंज, लाइम, गुलाब, लौंग जैसे इन्ग्रेडिएन्ट्स से बने एसेंशियल ऑयल का ही इस्तेमाल करें.
3. नेचुरल इन्ग्रेडिएन्ट्स
नेचुरल इन्ग्रेडिएन्ट्ससोप बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं. इसलिए सोप बनाने के लिए लेमन, ओरेंज पील, ग्राउंड कॉफी जैसे इन्ग्रेडिएन्ट्स का इस्तेमाल किया जाना चाहिए.
होममेड सोप मेकिंग रेसिपी
1. सबसे पहले करीब 50 ग्राम सोप बेस को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें. इसके बाद इन्हें उबाल लें. जब ये सोप बेस उबल जाए तो गैस बंद कर दें.
2. अब एशेंसियल ऑयल की 4-5 बूंदे इसमें मिलाएं.
3. इसके बाद ड्राई फूल व अन्य सामग्री इसमें मिलाएं और बनाई गई सामग्री को सिलिकॉन के सांचे में डालकर 7-8 घंटे के लिए छोड़ दें.
पाएं होममेड सोप की लिस्ट
अमेजन पर अन्य हैंडमेड सोप खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं