विज्ञापन

बेबी जॉन और पुष्पा 2 की नींद उड़ाने आ रहे हैं राजामौली, रिलीज कर रहे हैं अपनी ये फिल्म

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं. फिल्म को सिनेमाघरों में दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. फिल्म ने अब तक शानदार कमाई कर ली है.

बेबी जॉन और पुष्पा 2 की नींद उड़ाने आ रहे हैं राजामौली, रिलीज कर रहे हैं अपनी ये फिल्म
RRR Behind and Beyond trailer: RRR बिहाइंड एंड बियॉन्ड ट्रेलर लॉन्च
नई दिल्ली:

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं. फिल्म को सिनेमाघरों में दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. फिल्म ने अब तक शानदार कमाई कर ली है. वहीं इस महीने वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन भी रिलीज होने वाली है. जिसका निर्देशन एटली कुमार ने किया है. लेकिन पुष्पा 2 और बेबी जॉन की नींद उड़ाने एसएस राजामौली आ रहे हैं. जी हां, उन्होंने अपनी एक फिल्म की मेकिंग को रिलीज करने का फैसला किया है. इस फिल्म का नाम आरआरआर है. आरआरआर वाकई में सबसे बड़ी और सफल फिल्मों में से एक साबित हुई है. इसने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की बल्कि पूरे देश से खूब प्यार और तारीफ भी बटोरी. 

इतना ही नहीं, हॉलीवुड के दिग्गज जैसे स्टीवन स्पीलबर्ग, जेम्स कैमरून और रूसो ब्रदर्स ने भी फिल्म की जमकर तारीफ की है. 2022 में दुनिया ने आरआरआर जैसी जबरदस्त और एंटरटेनिंग फिल्म देखी. शानदार विजुअल्स, जबरदस्त एक्शन सीन, दमदार कहानी और टैलेंटेड स्टार कास्ट के साथ इस फिल्म ने कामयाबी की नई मिसाल कायम की और बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. एस. एस. राजामौली की आरआरआर ने रिलीज के वक्त जो धूम मचाई थी, वह आज भी एक अनोखे सिनेमा का उदाहरण बनी हुई है. अब मेकर्स हमें इस फिल्म की गहराइयों में ले जाते हुए आरआरआर बिहाइंड एंड बियॉन्ड का ट्रेलर लेकर आए हैं.

आरआरआर उन चुनिंदा फिल्मों में से एक है जिसने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की परिभाषा ही बदल दी. दोस्ती, देशभक्ति, गुस्सा और प्यार जैसे हर इमोशन को छूने वाली इस फिल्म ने दर्शकों को हैरान कर दिया था. अब मेकर्स ने आरआरआर बिहाइंड एंड बियॉन्ड का ट्रेलर लॉन्च कर दिया है, जो हमें इस ब्लॉकबस्टर की यादों के सफर पर ले जाता है. यह 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

फिल्म में शानदार डांस नंबर्स थे, जो पूरे देश में हिट हो गए. चाहे वह नाटू नाटू, दोस्ती, कोमुराम भीमुदो, या रामम राघवम हो, इन गानों को सभी ने पसंद किया. इसके अलावा, फिल्म के एक्शन सीन ने फिल्म की अपील को और बढ़ा दिया है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. इस फिल्म की एक्शन ने एक बड़ा और शानदार दुनिया को पेश किया, जिसमें बेहतरीन वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया. ये फिल्म डायरेक्टर एस. एस. राजामौली का बाहुबली 2: द कंक्लूजन के बाद का अगला प्रोजेक्ट था. जहां उन्होंने बाहुबली फ्रैंचाइजी में एक नया संसार रचा, वहीं आरआरआर के साथ उन्होंने इसे एक नए स्तर तक पहुंचाया, और भारत को एक बड़ी फिल्म दी.

आरआरआर सच में एक खास फिल्म थी जिसने दर्शकों का दिल जीता और बहुत तारीफें पाई. इस फिल्म को विदेशों के फिल्म निर्माता और अभिनेता, खासकर हॉलीवुड से भी बहुत सराहा गया. फिल्ममेकर स्टीवन स्पीलबर्ग ने RRR की तारीफ करते हुए कहा, "मुझे अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ - यह आंखों को सुकून देने वाली चीज थी... इसे देखना और अनुभव करना असाधारण था." जेम्स कैमरन ने फिल्म की स्क्रीन प्ले, निर्देशन और संगीत की तारीफ की. उन्होंने आरआरआर को इतना पसंद किया कि उसे दो बार देखा. रूसो ब्रदर्स ने भी आरआरआर और इसके निर्देशक एस. एस. राजामौली की सराहना की. जो रूसो ने कहा, "मैंने आरआरआर देखी है, और यह शानदार है." उन्होंने आगे कहा, "जो चीज़ मुझे (आरआरआर) के बारे में बहुत कमाल लगती है, वह है इसकी भावना, जो इसके भव्यता के साथ मिलकर दर्शकों पर प्रभाव डालती है."

"RRR" वह फिल्म थी जिसने भारत को ऑस्कर का सम्मान दिलवाया. इस फिल्म का गाना "नातू नातू" ने 95वें ऑस्कर अवार्ड्स में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवार्ड जीता. यह गाना न केवल भारतीय फिल्म का, बल्कि एशियाई फिल्म का पहला गाना था, जिसे इस श्रेणी में जीत मिली. इस जीत ने "आरआरआर" को भारत की पहली और एकमात्र फिल्म बना दिया, जिसे अकादमी अवार्ड्स में सम्मानित किया गया. एस.एस. राजामौली द्वारा डायरेक्टेड, आरआरआर में एन.टी. रामा राव जूनियर, राम चरण, अजय देवगन, आलिया भट्ट, श्रिया सरन, समुथिरकानी, रे स्टीवेन्सन, एलिसन डूडी और ओलिविया मॉरिस लीड रोल्स में हैं. यह फिल्म 25 मार्च 2022 को रिलीज़ हुई थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com