Ravichandran Ashwin Retirement from International Cricket: टीम इंडिया गाबा टेस्ट ड्रा करने में सफल रही. लगातार बारिश के खलल के बीच टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार ना मानने की जिद से गाबा में हार को टालने में सफल रही. अब पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में दोनों ही टीमें 1 - 1 की बराबरी पर हैं. इधर बारिश की वजह से टेस्ट मैच ड्रा हुआ और उधर ड्रेसिंग रूम का माहौल इमोशनल देखा गया जब अश्विन, विराट कोहली से गले लगे तभी इस बात का अंदेशा हो गया था की अश्विन कोई बड़ा फैसला ले सकते है और उसके बाद प्रेस कांफ्रेंस में वो कप्तान रोहित शर्मा के साथ आये और अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया.
अश्विन ने किया अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान
रोहित शर्मा के साथ आये रविचंद्रन अश्विन ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इस तरह इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान किया.
RAVI ASHWIN ANNOUNCES HIS RETIREMENT.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 18, 2024
- An emotional speech by Ash. 🥹❤️pic.twitter.com/ZkVoKVD0m0
एक नज़र अश्विन के करियर के खास रिकॉर्ड पर
अश्विन के इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 106 टेस्ट मुकाबलों में 537 विकेट अपने नाम किया है, इसके साथ ही 116 वनडे मुकाबलों में 156 विकेट हासिल किया है, इसके आगे टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों की बात करें तो 65 मुकाबलों में 72 विकेट हासिल किया है.
*दुनिया में सबसे ज्यादा 11 बार टेस्ट मैच में मैन ऑफ द सीरीज का रिकॉर्ड अश्विन के नाम है.
*विकेट लेने में दुनिया के 7वें नंबर के गेंदबाज है जिनका टेस्ट में 537 विकेट दर्ज है.
*भारत के लिए सबसे ज्यादा एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा- दुनिया में दूसरे नंबर के गेंदबाज- टेस्ट में 37 बार लिए पांच विकेट.
*भारत के लिए टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है अश्विन.
*भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज 300 विकेट लेने का रिकार्ड अश्विन के नाम दर्ज है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं