संसद के दोनों सदनों में आज भी हंगामे होने के आसार है. बाबा साहेब अंबेडकर के मुद्दे पर विपक्ष फिर सरकार को घेर सकता है. बुधवार को लोकसभा और राज्यसभा में जोरदार हंगामा हुई था, जिसके कारण सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया. उधर, मुंबई के समंदर में गेटवे ऑफ इंडिया और एलिफेंटा के बीच बड़ा हादसा हुआ है. सैलानियों से भरी मोटर बोट पलटी, जिसमें 13 लोगों की मौत और 101 लोगों की जान बची है. उधर, जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में बेहीबाग में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई हो रही है. दो आतंकियों को जवानों ने घेर रखा है. दोनों ओर से गोलीबारी जारी है.
LIVE UPDATES
कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने राज्यसभा में कार्य स्थगन प्रस्ताव का दिया नोटिस
केंद्रीय गृह मंत्री, अमित शाह के द्वारा अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस सांसद, रणदीप सिंह सुरजेवाला ने नियम 267 के अंतर्गत आज राज्यसभा में कार्य स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.
महाराष्ट्र के सीएम ने नागपुर के स्मृति मंदिर में श्रद्धांजलि की अर्पित
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अन्य नेताओं के साथ नागपुर के रेशिम बाग स्थित स्मृति मंदिर में श्रद्धांजलि अर्पित की.
#WATCH | Maharashtra CM Devendra Fadnavis along with other leaders pays tribute at the Smruti Mandir at Reshim Bagh in Nagpur pic.twitter.com/pk7EsAaj3f
— ANI (@ANI) December 19, 2024
दिल्ली में 7 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान
आईएमडी के अनुसार, आज सुबह दिल्ली के कुछ हिस्सों में कोहरा छाया रहा और न्यूनतम तापमान गिरकर 7 डिग्री सेल्सियस पर आ गया.
#WATCH | A layer of fog covered parts of Delhi this morning as the minimum temperature dropped to 7°C, as per IMD.
— ANI (@ANI) December 19, 2024
Drone visuals from the Akshardham area shot around 7.30 am pic.twitter.com/shhFO3xpRm