विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2020

सोनम कपूर ने शेयर किए अपने आज तक के बेस्ट रेड कारपेट लुक्स, आप भी देखें Photos

सोनम कपूर ने पिछले साल के अपने बेस्ट रेड कारपेट लुक्स की फोटो की शेयर.

सोनम कपूर ने शेयर किए अपने आज तक के बेस्ट रेड कारपेट लुक्स, आप भी देखें Photos
सोनम कपूर फॉरएवर रेड कारपेट स्टेटमेंट मेकर हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर भले ही इन दिनों अपने घर में बंद हैं और कुकिंग करने में बिजी हैं लेकिन इससे यह बात नहीं बदलती कि वह बॉलीवुड की फैशनिस्टा हैं और हमेशा अपने स्टाइल्स से स्टेटमेंट पेश करती आई हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में खुद की कुछ रेड कारपेट लुक की तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें से अधिकतर तस्वीरें फ्रांस में होने वाले रेड कारपेट ईवेंट की हैं, जहां सोनम ने अपने स्टाइल से हमेशा लोगों का दिल जीता है. तो चलिए आपको दिखाते हैं सोनम की ये इंस्टा स्टोरीज.

सोनम कपूर का पेस्टल साड़ी लुक आपको याद है. इसके साथ उन्होंने हाई नेक ब्लाउज पहना था और ऊपर केप पहनी थी. अपने लुक को उन्होंने स्टड हूप्स और विंग्ड आइलाइनर के साथ कंप्लीट किया था.

b5ssrg78

हम उस वक्त को नहीं भूल सकते जब उन्होंने कान्स फिल्म फेस्टिवल में स्ट्रैपलेस बीज कलर का गाउन पहना था.

mfitpa08

वहीं पेरिस फैशन वीक में वह राल्फ और रूसो के फ्लोंसी गाउन में नजर आई थीं और फ्रेश फेस्ड मेकअप के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था.

s1iah2j

रेड कारपेट पर इंडियन डिजाइनर्स के डिजाइन्स को सोनम हमेशा ही कैरी करती आई हैं. कुछ वक्त पहले वह एंब्रोइडर्ड सिल्वर साड़ी में नजर आई थीं और अपने लुक को उन्होंने बोउफैंट हेयरस्टाइल के साथ कंप्लीट किया था.

llb4u6p

2015 का कान्स फिल्म फेस्टिवल कैसे भूल सकते हैं, जब सोनम राल्फ और रूसे के पॉप अप कलर गाउन में नजर आई थीं.

mmghtn9

वहीं एक दूसरे ग्लैम ईवेंट में वह स्ट्रैपलेस गाउन में दिखाई थीं औ उन्होंने बालों में पीछे की तरफ स्लीक बन बनाया था.

eqg64gfg

हमें सोनम की ये इंस्टा स्टोरीज काफी पसंद आईं लेकिन इस बारे में आपका क्या कहना है?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: