
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर भले ही इन दिनों अपने घर में बंद हैं और कुकिंग करने में बिजी हैं लेकिन इससे यह बात नहीं बदलती कि वह बॉलीवुड की फैशनिस्टा हैं और हमेशा अपने स्टाइल्स से स्टेटमेंट पेश करती आई हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में खुद की कुछ रेड कारपेट लुक की तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें से अधिकतर तस्वीरें फ्रांस में होने वाले रेड कारपेट ईवेंट की हैं, जहां सोनम ने अपने स्टाइल से हमेशा लोगों का दिल जीता है. तो चलिए आपको दिखाते हैं सोनम की ये इंस्टा स्टोरीज.
सोनम कपूर का पेस्टल साड़ी लुक आपको याद है. इसके साथ उन्होंने हाई नेक ब्लाउज पहना था और ऊपर केप पहनी थी. अपने लुक को उन्होंने स्टड हूप्स और विंग्ड आइलाइनर के साथ कंप्लीट किया था.
हम उस वक्त को नहीं भूल सकते जब उन्होंने कान्स फिल्म फेस्टिवल में स्ट्रैपलेस बीज कलर का गाउन पहना था.
वहीं पेरिस फैशन वीक में वह राल्फ और रूसो के फ्लोंसी गाउन में नजर आई थीं और फ्रेश फेस्ड मेकअप के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था.
रेड कारपेट पर इंडियन डिजाइनर्स के डिजाइन्स को सोनम हमेशा ही कैरी करती आई हैं. कुछ वक्त पहले वह एंब्रोइडर्ड सिल्वर साड़ी में नजर आई थीं और अपने लुक को उन्होंने बोउफैंट हेयरस्टाइल के साथ कंप्लीट किया था.
2015 का कान्स फिल्म फेस्टिवल कैसे भूल सकते हैं, जब सोनम राल्फ और रूसे के पॉप अप कलर गाउन में नजर आई थीं.
वहीं एक दूसरे ग्लैम ईवेंट में वह स्ट्रैपलेस गाउन में दिखाई थीं औ उन्होंने बालों में पीछे की तरफ स्लीक बन बनाया था.
हमें सोनम की ये इंस्टा स्टोरीज काफी पसंद आईं लेकिन इस बारे में आपका क्या कहना है?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं