
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने आखिरकार अपने बेटे वायु का चेहरा सार्वजनिक किया है, जो दो साल से ज्यादा समय तक मीडिया से छुपा हुआ था. अभिनेत्री ने अपनी मां, सुनीता कपूर के 60वें जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिनमें वायु का चेहरा साफ तौर पर देखा जा सकता है. इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर काफी हलचल मचाई और फैंस ने वायु की प्यारी मुस्कान की तारीफ की. कई लोग वायु को क्यूट बता रहे हैं, वहीं कुछ फैंस सोनम कपूर को बेहतरीन मां करार दे रहे हैं. तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो वायु को उनके नाना अनिल कपूर की कॉपी करार दे रहे हैं.
इस पोस्ट में सोनम कपूर ने अपनी मां सुनीता कपूर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उन्हें अपनी प्रेरणा, ताकत और मार्गदर्शक बताया. उन्होंने लिखा, "मेरी मां, मेरी प्रेरणा, मेरी ताकत और मुझे रास्ता दिखाने वाली रोशनी को जन्मदिन की शुभकामनाएं." सोनम ने यह भी बताया कि उनके जीवन के हर मोड़ पर उनकी मां ने उनका साथ दिया है, और उनकी सिखाई गई सीख की वजह से ही वह आज जो भी हैं, वह बन पाई हैं.
आपको बता दें कि सोनम कपूर की मां, सुनीता कपूर, एक जूलरी डिजाइनर हैं और उन्होंने 1984 में अभिनेता अनिल कपूर से शादी की थी. इस जोड़ी के तीन बच्चे हैं- सोनम, रिया, और हर्षवर्धन कपूर. सुनीता कपूर का 60वां जन्मदिन इस बार यादगार रहा क्योंकि सोनम ने बेटे वायु का चेहरा पहली बार रिवील किया. इस पोस्ट पर वायु की क्यूटनेस पर खूब चर्चा हो रही है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'वायु बहुत ही क्यूट है. गॉड ब्लेस हिम'.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं