विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2022

अपने स्किन केयर रूटीन में रोज़हिप ऑयल को करें शामिल, स्किन से जुड़े ये फायदे जान रह जाएंगे हैरान

रोज़हिप ऑयल स्किन के लिये काफी लाभदायक है. चलिए जानते हैं इसके बारे में.

अपने स्किन केयर रूटीन में रोज़हिप ऑयल को करें शामिल, स्किन से जुड़े ये फायदे जान रह जाएंगे हैरान
रोज़हिप ऑयल से स्किन होगी और भी खूबसूरत; फोटो: iStock

स्किन केयर हमेशा से हमारी डेली रूटीन का एक बेहद अहम हिस्सा रहा है, लेकिन जब भी स्किन केयर की बात आती है तो हमेशा हम मार्किट में मौजूद कई प्रोडक्ट्स के चयन के बीच फंस जाते हैं कि किसका इस्तेमाल करें और किसका न करें. आज हम आपको इस आर्टिकल में स्किन से जुड़ी कुछ प्रॉब्लम्स से निजात पाने के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिये बेहद मददगार साबित होगा. यकीनन हम सभी ने स्किन प्रॉब्लम्स के इलाज के लिए कई पावरहाउस इंग्रेडिएंट्स के बारे में सुना है, लेकिन अब वक्त आ गया है कि हम अपनी त्वचा को प्राकृतिक तेलों का लाभ दें. आज के वक्त में पॉपुलर और लाभयादक तरीकों में से एक है रोज़हिप ऑयल. 

रोज़हिप ऑयल एक ऑलराउंडर ऑयल है जो ना केवल स्किन को मॉइस्चराइज करता है, बल्कि उम्र बढ़ने के संकेतों को कंट्रोल करने के साथ-साथ मुंहासों से भी लड़ता है.

स्किन के लिए रोज़हिप ऑयल के फायदे

रोज़हिप ऑयल की मदद से प्लम्प और खूबसूरत स्किन पाएं.

रोज़हिप ऑयल से पाएं ग्लोइंग स्किन.

1. Combating Acne

पिंपल्स अलग-अलग उम्र के लोगों में एक बहुत ही आम प्रॉब्लम हैं और रोज़हिप ऑयल मुंहासों से लड़ने और उन्हें रोकने में बेहद उपयोगी है. रोज़हिप ऑयल विटामिन ए से भरपूर होता है, इसमें भरपूर रेटिनोइड्स होते हैं जो स्किन को एक्सफोलिएट करने में मदद करते हैं और क्लियर स्किन प्रदान करते हैं. इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी होते हैं.

2. Brightens The Skin

ऑयल में विटामिन सी कंटेंट स्किन को चमकदार बनाने में मदद करता है. इसका इस्तेमाल आपको रेडिएंट ग्लो देता है. यह डलनेस को भी कम करता है.

3. Moisturises The Skin

इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी स्किन किस प्रकार की है, मॉइस्चराइजेशन स्किन की जरूरत है और ऑयल में फैटी एसिड कंटेंट और विटामिन ई स्किन को नरीश और मॉइस्चराइजिंग बनाने में मदद करता है. इस ऑयल की कुछ बूंदें ड्राईनेस और डलनेस से आपकी स्किन को दूर रखेंगी.

gn4ivrbg

रोज़हिप ऑयल से मिलेगी मॉइस्चराइज़ स्किन

4. Hydrates The Skin

जब आपकी स्किन को ग्लोइंग और अंदर से नरीश करने की बात आती है, तो आपकी स्किन को हाइड्रेशन की सबसे अधिक जरूरत होती है. ऑयल में लिनोलिक एसिड स्किन के नेचुरल वॉटर कंटेंट को बनाए रखने में मदद करता है और इसे अंदर से हाइड्रेट करता है.

5. Reduces Wrinkles And Fine Lines

रोज़हिप ऑयल एक आवश्यक स्किनकेयर प्रॉडक्ट है, ये बहुत सारी अच्छाइयों से भरपूर होता है जो हमारी स्किन को एक रेडिएंट ग्लो देता है. यह उम्र बढ़ने वाली स्किन में भी सुधार करता है क्योंकि इसमें विटामिन सी और ए है.

रोज़हिप ऑयल को कैसे इस्तेमाल करें

किसी भी प्रॉडक्ट को सीधे अपनी स्किन पर लगाने से पहले कुछ सावधानियां हमेशा बरतनी चाहिए. शुरुआत में आप अपनी कलाई पर रोज़हिप ऑयल का इस्तेमाल करके देख सकते हैं और उस एरिया को किसी चीज की मदद से ढक सकते हैं. अगर आपको 24 घंटों के बाद किसी भी जलन या खुजली का अहसास नहीं हुआ है तो आपको तेल का उपयोग करना चाहिए. अगर आपको जलन या खुजली का अहसास होता है तो आपको इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए और इसके इस्तेमाल के लिये डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: