विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2022

इस व्हाइट क्रॉप टॉप और ब्लू जींस में पूजा हेगड़े के अमेजिंग लुक पर फिदा हुए फैंस

पूजा हेगड़े ट्राइड-एंड-टेस्टेड व्हाइट और ब्लू आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं

इस व्हाइट क्रॉप टॉप और ब्लू जींस में पूजा हेगड़े के अमेजिंग लुक पर फिदा हुए फैंस
पूजा हेगड़े का स्टाइलिश लुक

पूजा हेगड़े जब भी शहर में दिखती हैं, तो हमेशा एक अलग ही स्टाइलिश अंदाज़ में नज़र आती हैं, वहीं वह पापराज़ी के लिए खुशी-खुशी फोटो खिंचवाती भी नज़र आती हैं. उनके फैंस उनके स्टाइल और फैशन के दीवाने हैं, वह जब भी किसी स्टाइलिश आउटफिट में दिखती हैं, तो सुर्खियां बटोरती हैं. वहीं इस बार भी पूजा हेगड़े ने अपने स्टाइल से अपने फैंस को दीवाना बना लिया. इस वीक के एन्ड में, एक्ट्रेस को शहर में देखा गया और उन्होंने ब्लू जींस और व्हाइट क्रॉप टॉप पहना था. हालांकि ये आउटफिट काफी नार्मल था, लेकिन फिर भी पूजा हेगड़े इस आउटफिट को पहन कर काफी गॉर्जियस लग रही थीं. उन्होंने इस नार्मल से आउटफिट को भी स्टाइलिश बना दिया था. जो उन पर काफी अट्रैक्टिव लग रहा था. 

vbq7vtfg

पूजा हेगड़े शहर में नज़र आईं 

पूजा हेगड़े अपने नाइट आउट पर पपराज़ी के लिए खुशी-खुशी पोज देती नज़र आईं. इस फुल स्लीव व्हाइट क्रॉप टॉप में डीप नेकलाइन थी, वहीं ब्लू जींस को पूजा ने बॉटम वियर के लिए चूज़ किया. ये फ्लेयर्ड फिट जींस डार्क शेड की थी जिस पर पॉकेट डिटेलिंग थी. क्रॉप टॉप और हाई वैस्ट जींस पूजा हेगड़े पर स्टनिंग लग रही थी. 

lcq3his8

इस आउटफिट और अपने लुक को ओर भी स्टाइलिश बनाने के लिए, उन्होंने इस आउटफिट के साथ सिल्वर हील्स और सिल्वर चोकर नेकलेस कैरी किया, साथ ही अपनी उंगलियों के चारों ओर कई रिंग्स के साथ अपनी एक्सेसरीज कम्पलीट की. ब्राउन कर्ल बालों को खुला छोड़ते हुए, उन्होंने ब्रोंज आई मेकअप से अपनी आईज को डिफाइन किया. पूजा हेगड़े ने मिनिमल मेकअप लुक के साथ ग्लॉसी न्यूड लिप्स चूज़ किया. आउटफिट से लेकर मेकअप तक, उनकी हर एक चीज़ परफेक्ट और क्लासी थी. इस लुक में भी वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: