
Skin care oil in winter : सामान्य त्वचा (normal skin) वालों के लिए कोई भी मौसम हो ठंडी, गर्मी, बरसात उनको कोई फर्क नहीं पड़ता है. क्योंकि उनको स्किन के रुखे, डल होने की चिंता नहीं होती है. उनकी त्वचा हर मौसम से लड़ने की ताकत रखती है जबकि संवेदनशील (sensitive skin) त्वचा वालों के लिए परेशानी बनी रहती है, खासकर ठंड के मौसम में. क्योंकि इसमें सबसे ज्यादा स्किन संबंधी परेशानी होती है. इसलिए ठंड के महीने में कुछ ऐसे तेल होते हैं जो आपकी स्किन का ख्याल बखूबी रखते हैं जिनके नाम यहां दिए जा रहे हैं.
स्किन केयर के लिए ऑयल | oil for dry skin care
- बादाम का तेल (almond oil) ठंड के मौसम में जरूर हाथ पैर में अच्छे से लगा लें. इसमें पाया जाने वाला विटामिन ई (vitamin e) आपकी स्किन में नमी बनाए रखने का काम करता है.
- नारियल तेल (coconut oil) बाल से लेकर त्वचा का ख्याल रखने में अच्छा साबित होता है. इसको लगाने से आपकी रुखी-सूखी त्वचा की समस्या से राहत मिल जाएगी.
- जैतून का तेल भी इसमें शामिल है. यह औषधीय तेल एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है. इससे मुंहासे और छिद्रों का इलाज करने में मदद मिलती है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं