
Milk Powder For Skin: स्किन केयर में भी किया जा सकता है मिल्क पाउडर का इस्तेमाल.
खास बातें
- इस तरह आएगा त्वचा पर निखार.
- मिल्क पाउडर से बनाएं फेस पैक.
- चेहरा हो जाएगा साफ.
Skin Care: दूध को स्किन केयर में किसी चमत्कारी चीज से कम नहीं माना जाता. चाहे त्वचा को क्लेंज करना हो, धब्बे हटाने हों या फिर टैनिंग से छुटकारा पाना हो, दूध का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं दूध के पाउडर (Milk Powder) यानी मिल्क पाउडर को भी स्किन केयर में शामिल किया जा सकता है. मिल्क पाउडर से बनने वाले फेस पैक्स (Face Packs) चेहरे को निखारने के साथ ही त्वचा संबंधी कई दिक्कतों को दूर करते हैं और स्किन की अशुद्धियां भी कम होती हैं. जानिए मिल्क पाउडर से फेस पैक बनाने के तरीके.
झड़ते बालों को कंट्रोल करेंगे ये दमदार घरेलू नुस्खे, दादी-नानी तक करती थीं इस्तेमाल
मिल्क पाउडर फेस पैक | Milk Powder Face Pack
मिल्क पाउडर और दही
एक कटोरी में टमाटर को घिसकर डालें. इसमें हल्दी, मिल्क पाउडर और दही मिलाएं और पेस्ट बना लें. इस फेस पैक को बेजान त्वचा (Dull Skin) में एकबार फिर जान भरने के लिए लगाएं. चेहरे पर तकरीबन 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद इस फेस पैक को धो लें.
मिल्क पाउडर और नींबू का रस
चेहरे को ईवन-टोन बनाने के लिए इस पैक को तैयार करें. इसे लगाने के बाद चेहरा चांद सा चमकने लगेगा. इसे बनाने के लिए 2 चम्मच मिल्क पाउडर लेकर उसमें एक चम्मच नींबू का रस और कुछ बूंदे गुलाबजल की मिला लें. इस पैक को चेहरे पर 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धो लें. आपका चेहरा चमक उठेगा.
मिल्क पाउडक और बेसन
एक चम्मच बेसन में 2 चम्मच मिल्क पाउडर मिलाएं और पानी डालकर पेस्ट बना लें. इसमें कुछ बूंदे नींबू के रस (Lemon Juice) की भी डाली जा सकती हैं. इसे चेहरे पर लगाकर सूखने दें और उसके लिए बाद ही चेहरा धोएं. ऑयली स्किन पर इस फेस पैक का अच्छा असर दिखचता है.
मिल्क पाउडर और मुल्तानी मिट्टी
बराबर मात्रा में मिल्क पाउडर और मुल्तानी मिट्टी को मिलाएं और पानी के साथ पेस्ट बना लें. इसे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट रखने के बाद धो लें. इस फेस पैक को हर स्किन टाइप पर लगाया जा सकता है. यह स्किन को साफ कर ग्लोइंग बनाता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.