विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2022

झड़ते बालों को कंट्रोल करेंगे ये दमदार घरेलू नुस्खे, दादी-नानी तक करती थीं इस्तेमाल 

Hair Fall Home Remedies: अगर आप भी लगातार झड़ते बालों से परेशान हैं तो कुछ उपाय आपके बेहद काम आ सकते हैं. जानिए इन्हें किस तरह इस्तेमाल किया जाए. 

झड़ते बालों को कंट्रोल करेंगे ये दमदार घरेलू नुस्खे, दादी-नानी तक करती थीं इस्तेमाल 
Hair Fall Remedies: इस तरह कम होगा बालों का झड़ना. 

Hair Care: बालों का झड़ना आज की समस्या नहीं है. यह लंबे समय से चली आ रही है और इसी चलते इसके कई नुस्खे भी लंबे समय से इस्तेमाल हो रहे हैं. यह ऐसी दिक्कत है जिससे वक्त रहते निजात ना पायी जाए तो कब सिर पर बाल आधे हो जाएं पता नहीं लगता. दादी-नानी भी अपने समय में ऐसी दिक्कतों से जूझती थीं. यहां दिए गए कुछ घरेलू नुस्खे (Home Remedies) ऐसे हैं जो वे भी अपने समय में इस्तेमाल करती होंगी. आप भी इन चीजों को बालों में लगाकर झड़ते बालों (Hair Fall) की दिक्कत से छुटकारा पा सकते हैं. 

झड़ते बालों के घरेलू उपाय | Hair Fall Home Remedies 

करी पत्ते 


मुट्ठीभर करी पत्ते लें और एक कटोरी नारियल के तेल में पका लें. इस तेल से सिर की मालिश करने पर झड़ते बालों की दिक्कत से निजात मिल सकती है. इसके अलावा पोषण से भरपूर करी पत्तों (Curry Leaves) को कच्चा चबाना भी फायदेमंद होता है. 

नीम की लकड़ी 


आम या नीम की लकड़ी से बनी कंघी से बालों को झाड़ना अच्छा रहता है. इससे बाल बैक्टीरिया से दूर रहते हैं और गंदगी जमने से रुकी हुई हेयर ग्रोथ (Hair Growth) फिर से होने लगती है. नीम के पत्तों को पीसकर बालों पर लगाने पर भी असर दिख सकता है. 

मेथी के दाने 

एक कटोरी में नारियल का तेल गर्म करें और उसमें मेथी के दाने पका लें. लगातार झड़ रहे बालों की दिक्कत दूर करने में इस तेल का जबरदस्त असर देखने को मिलता है. इसके अलावा मेथी के दानों को भिगोकर और पीसकर भी बालों पर लगाया जा सकता है. 

शिकाकाई 


धूप में शिकाकाई (Shikakai) सुखाकर पाउडर बना लें. इस पाउडर में पानी मिलाकर पेस्ट तैयार करें और बालों पर 10 से 15 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. हफ्ते में 2 बार इस पेस्ट को लगाया जा सकता है. यह झड़ते बालों की दिक्कत दूर करता है, बालों को बढ़ने में मदद करता है, डैंड्रफ दूर करता है और बालों को घना व मुलायम बनाने में अच्छा असर दिखाता है.
 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com