विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2018

बॉयफ्रेंड या पति के इन 5 ग्रूमिंग प्रोडक्ट्स को आप भी कर सकती हैं इस्तेमाल

क्या आपको मालूम है कि आपके मेल पार्टनर के कई ऐसे ग्रूमिंग प्रोडक्ट्स हैं जिन्हें आप दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं.

बॉयफ्रेंड या पति के इन 5 ग्रूमिंग प्रोडक्ट्स को आप भी कर सकती हैं इस्तेमाल
फिजूल खर्च बंद! अब अपने बॉयफ्रेंड या पति की इन 5 चीज़ों को आप भी करें इस्तेमाल
नई दिल्ली:

दिनोंदिन बढ़ते ब्यूटी प्रोडक्ट्स की कीमतें खर्चें बढ़ा रही हैं. घर के हर मेम्बर के लिए अलग ग्रूमिंग प्रोडक्ट्स खरीदने पड़ते हैं. लेकिन क्या आपको मालूम है कि आपके मेल पार्टनर के कई ऐसे ग्रूमिंग प्रोडक्ट्स हैं जिन्हें आप दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं. जी हां, कई ऐसे प्रोडक्ट्स हैं जिनके लिए आप दोनों को अलग-अलग पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं और वो क्या हैं देखें ये लिस्ट. 

बाल उगाए और चेहरे की रंगत सुधारे, जानिए अदरक के अनसुने फायदे


शेविंग क्रीम
आप अपने पार्टनर की शेविंग क्रीम का इस्तेमाल भी कर सकती हैं. इस क्रीम के इस्तेमाल से आपको उनसे बेहतर और स्मूद रिजल्ट मिलेगा. इस क्रीम से शेव के बाद मॉइश्चराइज़र लगाना ना भूलें. साथ ही ध्यान रखें कि इस शेविंग क्रीम को सिर्फ अपने बाहरी हिस्सों पर ही इस्तेमाल करें. 

j6bj0h5

रेज़र
हाल ही के कुछ सालों में लड़कियों के लिए अलग से पिंक रेज़र मार्केट में आने लगे हैं, लेकिन इससे पहले ऐसा कुछ नहीं था. उस दौरान हर लड़की उन्हीं मेन्स रेज़रों का इस्तेमाल किया करती थी. तो अगर आपके पास वुमन रेज़र ना हो तो आप इसे भी यूज़ कर सकती हैं. बस यूज़ करने से पहले इसे अच्छे से साफ जरूर कर लें. या फिर आप बाज़ार से भी इसे अपने लिए खरीद सकती हैं. यह आपके पिंक रेजर से काफी सस्ते दामों पर पड़ेगा. 

6b03165g

डियोडरेंट या परफ्यूम
यह पूरी तरह से मिथ है कि मर्दों के परफ्यूम या डियोडरेंट महिलाओं को इस्तेमल नहीं करने चाहिए. इस प्रोडक्ट के मामले में जेंडर गेम खेलने के लिए महिलाओं के लिए बनाए गए डियो या परफ्यूम में बेस नोट हल्का रखते हैं. वहीं, मर्दों के लिए बनाए गए डियोडरेंट में बेस नोट थोड़ा स्ट्रॉन्ग होता है. बाकि सब कुछ एक जैसा होता है. इसीलिए बेजिझक आप अपने पार्टनर का डियो इस्तेमाल कर सकती हैं. 

u9mi8pvg

शेव बाम या आफ्टर शेव
क्या आपको मालूम हैं कि मेकअप की अच्छी नॉलेज रखने वाली लड़किया मेन्स आफ्टर शेव बाम को मेकअप प्राइमर की तरह इस्तेमाल करती हैं. जी हां, इससे ना सिर्फ उनका चेहरा मेकअप के लिए तैयार हो जाता है बल्कि मेकअप लंबे समय तक टिका भी रहता है. अगर आपके पास प्राइमर ना हो तो आप भी इसे इस्तेमाल कर सकती हैं खासकर नेविया आफ्टर शेव बाम (Nivea Men's After Shave Balm).

q70bbce

बॉडी वॉश
मेन्स डियो या परफ्यूम की ही तरह इस प्रोडक्ट का भी बेस नोट थोड़ा स्ट्रॉन्ग होता है. क्योंकि पुरुषों को पसीना ज्यादा आता है और लंबे समय तक खुशबू को बनाए रखने के लिए नोट्स को स्ट्रॉन्ग रखा जाता है. आप इसे भी इस्तेमाल कर सकती हैं. यूज़ करने के बाद आप बहुत तरोताज़ा महसूस करेंगी.

मोटापा करे कम और सांसों की बदबू को भगाए दूर, जानिए नारियल तेल के 7 कमाल के फायदे

1djg9d68

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: