विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2020

इस राज्‍य में अब महिलाओं के लिए खुलेंगे शराब के ठेके, कुछ ऐसा होगा इंतजाम

इन स्‍टोर्स में इस बात का खास खयाल रखा जाएगा कि वहां पर महंगे विदेशी ब्रांड की शराब को जगह दी जाए, जो महिलाओं को पसंद आती हैं.

इस राज्‍य में अब महिलाओं के लिए खुलेंगे शराब के ठेके, कुछ ऐसा होगा इंतजाम
मध्‍य प्रदेश में अब महिलाओं के लिए शराब की दुकानें खोली जाएंगी
भोपाल:

महिलाएं अकसर शराब के ठेकों में जाने से ये सोचकर कतराती हैं कि लोग क्‍या कहेंगे. ऐसा होना लाजिमी भी है क्‍योंकि अगर एक महिला शराब खरीदने जाए तो आसपास मौजूद लोग यहां तक कि दुकानदार भी उसे ऐसी नजरों से देखता है कि वह बेहद असहज हो जाती है. अब मध्‍य प्रदेश सरकार ने दुकान से शराब खरीदने की इच्‍छुक महिलाओं के लिए एक तरीका ढूंढ निकाला है. जी हां, राज्‍य सरकार कुछ शहरों में महिलाओं के लिए शराब की दुकानें खोलेगी, जहां वे आराम से खरीददारी कर सकें. 

यह भी पढ़ें: अगर छोड़ देंगे शराब तो सुधर जाएगी मेंटल हेल्‍थ, महिलाओं को होगा ज्‍यादा फायदा

टाइम्‍स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, महिलाओं को समर्पित ऐसे दो स्‍टोर्स भोपाल और इंदौर में खोले जाएंगे, जबकि ग्‍वालियर और जबलपुर में एक-एक ठेका खोला जाएगा. इतना ही नहीं इन स्‍टोर्स में इस बात का खास खयाल रखा जाएगा कि वहां पर महंगे विदेशी ब्रांड की शराब को जगह दी जाए, जो महिलाओं को पसंद आती हैं. ऐसे लोकल ब्रांड जिनका राज्‍य में रजिस्‍ट्रेशन नहीं हुआ है उन्‍हें इन दुकानों में जगह नहीं दी जाएगी. 

एक सरकारी अधिकारी के मुताबिक, "इन विदेशी ब्रांड की शराब पर कोई अतिरिक्‍त कर नहीं लगाया जाएगा क्‍योंकि इन्‍हें ड्यूटी चुकाने के बाद ही विदेशों से खरीदा जाएगा. इस तरह की दुकानें राज्‍य में महंगी शराब के मार्केट को खोलने का काम भी करेंगी." 

जानकारी के मुताबिक इन दुकानों में उन विदेशी ब्रांड की शराब बेची जाएगी, जिन्‍हें पहले कभी राज्‍य भी में नहीं बेचा गया था. राज्‍स्‍व के लिए राज्‍य सरकार इंदौर, भोपाल और ग्‍वालियर में वाइन फेस्टिवल का आयोजन भी करेगी. 

आपको बता दें कि मध्‍य प्रदेश में 1 अप्रैल से शराब के दामों में 15 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी जाएगी. राज्‍य सरकार इस साल एक्‍साइज के जरिए 200 करोड़ रुपये का राजस्‍व इकट्ठा करने की योजना पर काम कर रही है.   

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
कमर के दर्द से परेशान हैं तो यहां जानिए किस तरह मिलेगा तकलीफ से छुटकारा, दूर हो जाएगी Back Pain की दिक्कत 
इस राज्‍य में अब महिलाओं के लिए खुलेंगे शराब के ठेके, कुछ ऐसा होगा इंतजाम
Janmashtami 2024 Bhog : शेफ से जानिए जन्माष्टमी पर धनिया पंजीरी तैयार करने की आसान रेसिपी
Next Article
Janmashtami 2024 Bhog : शेफ से जानिए जन्माष्टमी पर धनिया पंजीरी तैयार करने की आसान रेसिपी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com