Home Remedies: अक्सर ही उम्र बढ़ने के साथ ही कमर में दर्द जैसी दिक्कतें होने लगती हैं. वहीं, जो लोग बहुत ज्यादा देर तक एक ही पॉजीशन में बैठते हैं उन्हें भी कमर का दर्द (Back Pain) सताने लगता है. इस कमर दर्द को कम करने के लिए लोग जब देखो तब बाम वगैरह लगा लेते हैं लेकिन इससे कुछ देर के लिए तो आराम महसूस होने लगता है मगर उसके बाद दिक्कत फिर से बढ़ जाती है. ऐसे में यहां जानिए कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में जो कमर के दर्द को दूर करने में कारगर साबित होते हैं. इन नुस्खों को आजमाकर आसानी से देखा जा सकता है.
कमर दर्द के घरेलू उपाय | Back Pain Home Remedies
गर्म सिंकाईकमर के दर्द से राहत पाने के लिए गर्म सिंकाई की जा सकती है. गर्म सिंकाई करने के लिए किसी बोतल में गर्म पानी लें और इसे मोटे रूमाल या किसी और कपड़े पर लपेटकर कमर पर मलना शुरू करें. इससे कमर के दर्द से राहत मिलने लगती है और मसल्स रिलैक्स होती हैं सो अलग.
इस तरह करें स्ट्रेचजमीन पर पीठ के बल लेंटें और अपने घुटनों को मोड़कर छाती तक लेकर आएं. दोनों हाथों से घुटनों को पकड़ लें. 20 से 30 सैकंड के लिए पोश्चर होल्ड करें और फिर सामान्य हो जाएं. इस तरह 5 से 10 बार स्ट्रेचिंग करने पर कमर के दर्द से राहत मिल सकती है.
सोने की पॉजीशन बदलेंकई बार सोने का तरीका गलत होने पर भी कमर की तकलीफ बढ़ सकती है. इससे पीठ में भी दर्द रहने लगता है. ऐसे में सोने के लिए अच्छे सपोर्ट वाला गद्दा चुनें. अपनी रीढ़ की हड्डी (Spine) को सीधा रखकर सोने की कोशिश करें और साथ ही ज्यादा तकिये इस्तेमाल करने से बचें. अगर आप साइड होकर सोना पसंद करते हैं तो घुटनों के नीचे तकिया रखकर सो सकते हैं.
खाएं ये चीजेंखानपान पोषक तत्वों से भरपूर होना जरूरी है. खानपान अच्छा होगा तो कमर या मसल्स में होने वाली तकलीफ भी कम होगी. इसके लिए पूर्ण अनाज, फल और सब्जियों को डाइट का हिस्सा बनाएं. इसके अलावा फाइबर से भरपूर फूड्स खाएं, ग्रीन टी पिएं, दही और काली मिर्च को खानपान में शामिल करें.
हल्दी और अदरक आएगा कामकमर के दर्द से अंदरूनी रूप से राहत दिलाने में हल्दी (Turmeric) और अदरक का अच्छा असर दिखाता है. एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर ये चीजें दर्द को खींचने का काम करती हैं. आप हल्दी को खानपान में शामिल कर सकते हैं या फिर हल्दी वाला दूध बनाकर पी सकते हैं. अदरक की चाय बनाकर पी जा सकती है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Sholay के Gabbar ने इस Film में इतना हंसाया कि जीत लिया Filmfare Award | NDTV IndiaNDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं