विज्ञापन

Janmashtami 2024 Bhog : शेफ से जानिए जन्माष्टमी पर धनिया पंजीरी तैयार करने की आसान रेसिपी

Lord Krishna bhog : कोई भी हिन्दू पर्व भोग या प्रसाद के बिना पूरा नहीं होता है, जो आशीर्वाद और आध्यात्मिक भोज के बंटवारे का प्रतीक है. ऐसे में चलिए जानते हैं शेफ श्रुति जैन से कृष्णाष्टमी पर धनिया की पंजरी बनाने की आसान रेसिपी. 

Janmashtami 2024 Bhog : शेफ से जानिए जन्माष्टमी पर धनिया पंजीरी तैयार करने की आसान रेसिपी
Bhog recipe : इस वर्ष यह 26 और 27 अगस्त को धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जाएगा.

कृष्ण जन्माष्टमी 2024 :  भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव पूरे भारत में बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाता है. यह त्यौहार भाद्रपद माह में कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को पड़ता है. इस वर्ष यह उत्सव 26 और 27 अगस्त दो दिन धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जाएगा. आपको बता दें कि इस दिन, लोग मंदिर जाते हैं, उपवास रखते हैं, पारंपरिक कपड़े पहनते हैं, भगवान कृष्ण की मूर्तियों को नए कपड़े और आभूषण पहनाते हैं, अपने घरों और पूजा स्थलों को सजाते हैं और स्वादिष्ट पकवान बनाते हैं. कोई भी हिन्दू पर्व भोग या प्रसाद के बिना पूरा नहीं होता है, जो आशीर्वाद और आध्यात्मिक भोज के बंटवारे का प्रतीक है. ऐसे में चलिए जानते हैं शेफ श्रुति जैन से कृष्णाष्टमी पर धनिया की पंजरी बनाने की आसान रेसिपी. 

जन्माष्टमी: कब कैसे करें ठाकुर जी का महाभिषेक, मथुरा में होने वाले कार्यक्रम का पूरा मुहूर्त जानिए


धनिया पंजीरी रेसिपी 

धनिया पंजीरी बनाने की सामग्री: Dhania Panjari Recipe ingrdients

- 1 कप धनिया (धनिया के बीज)
- 1/4 कप चीनी
- 1/2 कप बादाम
- 1/2 कप काजू
- 1/2 कप पिस्ता
- 1/4 कप इलायची पाउडर
- 1/4 कप सौंठ पाउडर
- 1 बड़ा चम्मच घी

बनाने की विधि: Dhaniya panjiri recipe

1. एक पैन में धनिया को खुशबू आने तक भूनें.
2. बादाम, काजू और अपनी पसंद के सूखे मेवे डालें और हल्का भूरा होने तक भूनें.
3. फिर इलायची पाउडर और सौंठ पाउडर डालें और मिलाएं
4. फिर घी छिड़कें.
5. अब आपकी पंजीरी जन्माष्टमी पर कृष्ण जी को भोग लगाने के लिए तैयार है. 

जरूरी बात: Important Notes

- जलने से बचाने के लिए धीमी आंच पर भूनें.
- समान रूप से भूनने के लिए चलाते रहें.

कब है श्रीकृष्ण जन्माष्टमी | Janmashtami 2024 Shubh Muhurat

हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि की शुरुआत 25 अगस्त, 2024 दिन रविवार को रात 03 बजकर 39 मिनट पर होगी और समापन 26 अगस्त, 2024 दिन सोमवार को रात 2 बजकर 19 मिनट पर होगा. इस आधार पर जन्माष्टमी 26 अगस्त को मनाई जाएगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com