विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2022

Roshni Chopra से जानिए राजस्थान घूमने जाने के लिए किन बातों का रखना है खास ख्याल

Rajasthan Travel Must Haves: अगर आप भी आने वाले मॉनसून में राजस्थान घूमने का प्लान बना रहे हैं तो रोशनी चोपड़ा के ये ट्रैवल पैकिंग टिप्स आपके बेहद काम आएंगे.

Roshni Chopra से जानिए राजस्थान घूमने जाने के लिए किन बातों का रखना है खास ख्याल
Roshni Chopra से जानिए किस तरह किया जाए ट्रैवलिंग के लिए बैग तैयार.

Travel: एक्ट्रेस रोशनी चोपड़ा हर बार की तरह इस बार भी अपने मजेदार और बड़े काम के टिप्स लेकर आई हैं. मौसम आने वाला है मॉनसून का और राजस्थान (Rajasthan) की हवाएं होने वाली हैं हल्की-फुलकी ठंडी, तो ऐसे में ट्रैवलिंग (Travelling) के लिए राजस्थान एक बेहतर और कमाल की ट्रेवल डेस्टिनेशन साबित हो सकती है. रोशनी (Roshni Chopra) के अनुसार राजस्थान जाते हुए आपको कुछ चीजें जरूर पैक (Packing) करनी चाहिए. आइए रोशनी की बताई चीजों पर एक नजर डालते हैं. 

राजस्थान ट्रैवल पैकिंग टिप्स | Rajasthan Travel Packing Tips 

  • राजस्थान घूमने के लिए न्यूट्रल से ज्यादा कलरफूल कपड़ों को चुनें. 
  • स्ट्रक्चर वाली ड्रेसेस की बजाय फ्लेर्ड वाली ड्रेसेस ज्यादा खूबसूरत लगेंगी. इन्हें साथ लेकर जाएं. 
  • हील्स साथ ले जाने के बजाय सैंडल्स, जूती, चप्पल और म्यूल्स को चुनें. 
  • राजस्थान के रंग में रंगने के लिए आपके रंग-बिरंगे कपड़ों के साथ बोहो और ट्रेडीशनल जूलरी ज्यादा अच्छी लगेगी.
  • शाम के लिए के सुंदर ड्रेस, काफ्तान और धूप को दूर रखने के लिए हैट साथ लेना ना भूलें. 
  • हेयर एक्सेसरीज को भी पैक (Pack) करें ताकि आपका हेयरस्टाइल भी अच्छा दिखे. बस, तैयार है राजस्थान घूमने के लिए आपका बैग. 

इन बातों का भी रखें ध्यान 

  • राजस्थान जाने के लिए बैग (Travel Bag) में क्या-क्या होना चाहिए ये तो हमने जान लिया, अब जानते हैं ट्रेवलिंग के समय खासतौर से किन बातों का ध्यान रखा जाए. 
  • अपने पासपोर्ट, टिकेट और पैसों के साथ ही हर जरूरी सामान को स्लिंग बैग में डालकर साथ रखें. 
  • सेफ्टी पिन, बैंडेड और डबल साइडेड टेप को अपनी टोयलेट्रीज के साथ रखकर ले जाएं. ये चीजें आपके लिए लाइफ सेवर साबित होंगी. 
  • जूतों और चप्पलों को रखने के लिए आप अलग बैग का इस्तेमाल कर सकते हैं. अपनी हैट्स की शेप बनाए रखने के लिए उनमें जुराब और अंडरगार्मेंट्स रखकर लेकर जाएं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com