
Home remedy for sun tanning : टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम जूही परमार सोशल मीडिया (Juhi parmar social media) पर बहुत एक्टिव रहती हैं. वो आए दिन कोई ना कोई वीडियो अपने फैंस के साथ साझा करती रहती हैं जिसमें कुकिंग टिप्स, स्किन केयर टिप्स, हेयर केयर टिप्स, पेरेंटिंग टिप्स आदि शामिल है. अभी हाल ही में उन्होंने एक और टिप्स अपलोड की अपनी इंस्टा पर जिसमें उन्होंने बताया है कि कैसे सन टैनिंग को घरेलू उपाय से दूर किया जा सकता है जिसे आप भी अपना सकती हैं.
जूही परमार का सन टैनिंग हटाने का तरीका
- जूही परमार ने वीडियो शेयर कर बताया कि अगर आपके चेहरे की त्वचा सूर्य की पराबैंगनी किरणों से झूलस गई है तो निजात पाने के लिए घरेलू उपाय अपना सकती हैं.
- जूही ने बताया कि सनटैनिंग हटाने के लिए आपको एक चम्मच बेसन, एक चम्मच कॉफी पाउडर, छोटी चम्मच नारियल तेल और एक चम्मच एलोवेरा जैल चाहिए. अब इन सभी को एक साथ मिलाकर फेसपैक बना लें. अब इसको चेहरे पर अप्लाई कर लीजिए. आप फेस के अलावा गर्दन और हाथ पर भी लगा सकती हैं जहां-जहां टैनिंग है. फिर 15 मिनट बाद जब सूख जाए तो साफ पानी से धो लीजिए चेहरे को. अब आपको थोड़ी फ्रेशनेस फील होगी.
- साथ में जूही परमार ने ये भी कहा कि अगर आप सोचती हैं कि टैनिंग एक बार लगाने से हट जाएगी तो ये गलत है. इसके लिए आपको हफ्ते में 2 बार लगाना होगा इस पैक को.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं