विज्ञापन

NDTV का स्पेशल शो 'दो दूनी चार': क्या बिहार में BJP का बेड़ा पार करेंगे राम?

NDTV इंडिया पर आप देखते हैं हर दिन ग्राउंड रिपोर्ट का एक अनूठा प्रयोग. आज हम इस कार्यक्रम में चर्चा करेंगे दिल्ली, मुंबई, पटना और लखनऊ में जारी हलचल की. कुणाल कामरा के मामले से लेकर हम राम सीता कॉरिडोर तक की चर्चा आज हम करने वाले हैं.

NDTV का स्पेशल शो 'दो दूनी चार':  क्या बिहार में BJP का बेड़ा पार करेंगे राम?
नई दिल्ली:

NDTV इंडिया पर खास शो- दो दूनी चार में हम हर दिन आपके शहर से ग्राउंड रिपोर्ट का अनूठा प्रयोग करते हैं.  इस कार्यक्रम में दिल्ली, महाराष्ट्र, यूपी और बिहार, से हमारे रिपोर्टर आपको दिन की सबसे चर्चित खबर का हर ऐंगल समझाते हैं. हम खबरों की तह तक जाते हैं और सच्चाई आप तक लाते हैं. पहले कार्यक्रम में सोमवार को जहां आपने बिहार, यूपी, दिल्ली और महाराष्ट्र की राजनीति की नब्ज को जाना था वहीं हम आज चर्चा करने वाले हैं कुणाल कामरा के मामले से लेकर बिहार में राम सीता कॉरिडोर तक की. 

पूरा शो आप यहां देख सकते हैं

आज के कार्यक्रम में हम किन मुद्दों पर करेंगे चर्चा

Latest and Breaking News on NDTV

स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को क्या मिलेगी राहत? 

स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा की अर्जी पर आज बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. कामरा ने अभिव्यक्ति की आजादी और जीने के अधिकार का हवाला देकर अपने खिलाफ मुंबई के खार पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर को रद्द करने की अर्जी दायर की है. अब तक मुंबई पुलिस कामरा को हाजिर होने के लिए तीन बार समन भेज चुकी है. मद्रास हाई कोर्ट ने फिलहाल कामरा को अंतरिम राहत दे रखी है.  इस मुद्दे पर हमारे गेस्ट होंगे एडवोकेट गणेश सोवनी. 

राम सीता कॉरिडोर पर बीजेपी की नजर

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारी तेज कर दी है. अयोध्या के बाद अब सीतामढ़ी पर बीजेपी की नजर है. सीतामढ़ी मां जानकी की जन्मस्थली मानी जाती है उसको फोरलेन रोड से अयोध्या से सीधे जोड़ने का प्रस्ताव है और इस कार्यक्रम को बड़े पैमाने पर भाजपा करने जा रही है ताकि इसका सीधा फ़ायदा भाजपा को चुनाव में मिले. इस मुद्दे पर भी हम एक्सपर्ट से बात करेंगे. 

Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: