
NDTV इंडिया पर खास शो- दो दूनी चार में हम हर दिन आपके शहर से ग्राउंड रिपोर्ट का अनूठा प्रयोग करते हैं. इस कार्यक्रम में दिल्ली, महाराष्ट्र, यूपी और बिहार, से हमारे रिपोर्टर आपको दिन की सबसे चर्चित खबर का हर ऐंगल समझाते हैं. हम खबरों की तह तक जाते हैं और सच्चाई आप तक लाते हैं. पहले कार्यक्रम में सोमवार को जहां आपने बिहार, यूपी, दिल्ली और महाराष्ट्र की राजनीति की नब्ज को जाना था वहीं हम आज चर्चा करने वाले हैं कुणाल कामरा के मामले से लेकर बिहार में राम सीता कॉरिडोर तक की.
पूरा शो आप यहां देख सकते हैं
आज के कार्यक्रम में हम किन मुद्दों पर करेंगे चर्चा

स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को क्या मिलेगी राहत?
स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा की अर्जी पर आज बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. कामरा ने अभिव्यक्ति की आजादी और जीने के अधिकार का हवाला देकर अपने खिलाफ मुंबई के खार पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर को रद्द करने की अर्जी दायर की है. अब तक मुंबई पुलिस कामरा को हाजिर होने के लिए तीन बार समन भेज चुकी है. मद्रास हाई कोर्ट ने फिलहाल कामरा को अंतरिम राहत दे रखी है. इस मुद्दे पर हमारे गेस्ट होंगे एडवोकेट गणेश सोवनी.
राम सीता कॉरिडोर पर बीजेपी की नजर
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारी तेज कर दी है. अयोध्या के बाद अब सीतामढ़ी पर बीजेपी की नजर है. सीतामढ़ी मां जानकी की जन्मस्थली मानी जाती है उसको फोरलेन रोड से अयोध्या से सीधे जोड़ने का प्रस्ताव है और इस कार्यक्रम को बड़े पैमाने पर भाजपा करने जा रही है ताकि इसका सीधा फ़ायदा भाजपा को चुनाव में मिले. इस मुद्दे पर भी हम एक्सपर्ट से बात करेंगे.


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं