Soft lips tips : सर्दियां स्किन का बुरा हाल कर देती हैं. और जिन लोगों की स्किन बहुत सेंसिटिव होती है उनके लिए परेशानी ज्यादा होती है. ठंड में चेहरे, हाथ और पैर के अलावा होंठों की ड्राईनेस भी बहुत परेशान करती है. इसके पीछे का कारण मौसम तो होता ही है साथ में कुछ आपकी गलत आदतें हैं जिससे होंठ फटने लगते हैं. ऐसे में आपको उनको पहले सुधार लेना चाहिए, तो चलिए आपको बताते हैं उनके बारे में ताकि आपके लिप्स सुंदर और मुलायम (Soft lips) हो जाएं.
होंठ मुलायम कैसे करें | how to make lips soft
- अगर आप चाहती हैं कि आपके होंठ सुंदर और मुलायम बनें तो खुद को हाइड्रेट रखें. क्योंकि पानी की कमी (dehydration) की वजह से भी लिप्स सूख जाते हैं.
- वहीं, बहुत डार्क लिपस्टिक लगाने के कारण भी होंठ ड्राई होकर फटने लगते हैं. ऐसे में आप इसका भी ध्यान दें. इसके अलावा खराब क्वालिटी का लिप बाम लगाने के कारण भी होंठ फटने लगते हैं.
- कुछ लोगों की आदत होती है अपने होंठों पर जीभ लगाने की. आपको बता दें कि स्लाइवा में मौजूद एंजाइम लिप्स को ड्राई करने का काम करते हैं.
- वहीं, सन प्रोटेक्शन का इस्तेमाल न करने के कारण भी स्किन ड्राई (Dry skin) होती है. इसलिए लोशन जरूर लगाएं ठंड के मौसम में. इसके अलावा पोषक तत्वों (Lack of nutrients) की कमी भी आपके लिप्स को ड्राई कर देती है.
- जो लोग बहुत ज्यादा सिगरेट पीते हैं उनके भी होंठ ड्राई होते हैं. ऐसे में आपको इस आदत को भी छोड़ देना चाहिए. धूम्रपान के और भी कई नुकसान होते हैं सेहत को.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं