
Cockroach Remedies: गर्मी का मौसम आते ही कीड़े-मकोड़ों का आतंक भी अधिक बढ़ जाता है. खासकर कॉकरोच इधर-उधर मंडराते नजर आने लगते हैं. अब, ये न केवल गंदगी फैलाते हैं बल्कि कई गंभीर बीमारियों का कारण भी सकते हैं. खासतौर पर कॉकरोच किचन को अपना ठिकाना बनाते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए और खतरनाक हो सकता है. ऐसे में अगर आपके किचन में भी कॉकरोच का आतंक बढ़ गया है और आप इनसे छुटकारा पाने का कोई तरीका खोज रहे हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है. यहां हम आपको 4 आसान तरीके बता रहे हैं, जो किचन से कॉकरोच का सफाया करने में योगदान कर सकते हैं.
क्या हैं ये खास तरीके?
बता दें कि ये खास तरीके सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर दिप्ती कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो के जरिए शेयर किए हैं. वीडियो में दिप्ती कपूर बताती हैं, कॉकरोच किचन की ड्रॉअर में छिपने लगते हैं. हालांकि, कुछ आसान हैक्स अपनाकर इनका सफाया भी किया जा सकता है. आइए जानते हैं कैसे-
कॉकरोच भगाने के लिए अपनाएं ये टिप्स (Tips to get rid of Cockroaches)
टिप नंबर 1- क्लीन एंड ड्राय (Cleaning Tips for Cockroaches)किचन ड्रॉअर से कॉकरोच का सफाया करने के लिए सबसे पहले साफ-सफाई का ध्यान रखें, साथ ही ड्रॉअर के अंदर चीजों को एकदम ड्राय कर ही स्टोर करें. यानी ड्रॉअर के अंदर सभी चीजों को पूरी तरह सुखाकर ही रखें.
टिप नंबर 2- सफेद सिरका (White Vinegar for Cockroaches)अब, एक साफ कपड़े पर सफेद सिरका छिड़कें और इसे पूरे ड्रॉअर पर अच्छी तरह रगड़ते हुए घुमा लें. सफेद सिरके की स्मेल से कॉकरोच उस जगह पर नहीं आएंगे.
टिप नंबर 3- तेज पत्ता (Bay leaves for Cockroaches)कॉकरोच भगाने के लिए आप तेज पत्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं. तेज पत्ते की गंध से भी कॉकरोच दूर भागते हैं. ऐसे में आप किचन की ड्रॉअर और अन्य जगहों पर तेज पत्ता रख सकते हैं.
टिप नंबर 4- पेपर लगाने से बचेंइन सब से अलग दिप्ती कपूर ड्रॉअर के अंदर किसी भी तरह के पेपर या न्यूज पेपर को नहीं रखने की सलाह देती हैं. अक्सर लोग ड्रॉअर के अंदर पेपर लगा देते हैं, हालांकि इसपर कॉकरोचों के मंडराने और अंडे देने के चांस ज्यादा बढ़ जाते हैं. ऐसे में ड्रॉअर के अंदर पेपर लगाने से बचें.
ये कुछ आसान टिप्स आपकी किचन ड्रॉअर के अंदर से कॉकरोचों का सफाया करने में मदद कर सकती हैं. वहीं, अगर आपको किचन के अन्य हिस्सों में भी कॉकरोच नजर आते हैं, तो आप उन हिस्सों पर भी सफेद सिरके का छिड़काव कर सकते हैं या खिड़की के आसपास तेज पत्ता रख सकते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं