विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2022

सर्दियों में खांसी-जुकाम से कान बंद होने पर ये नुस्खे आएंगे काम, Cold से भी मिल जाएगी राहत 

Blocked Ears After Cold: सर्दी लगने पर जुकाम तो लगता ही है साथ ही कान बंद होते हुए भी महसूस होने लगते हैं. ऐसे में कुछ घरेलू नुस्खे इस दिक्कत को दूर करने में असरदार साबित होते हैं. 

सर्दियों में खांसी-जुकाम से कान बंद होने पर ये नुस्खे आएंगे काम, Cold से भी मिल जाएगी राहत 
Ear Congestion Home Remedies: इस तरह दूर होगी बंद कानों की दिक्कत. 

Home Remedies: सर्दी लगने के बाद नाक और गला तो बंद होते ही हैं साथ ही कान भी बंद महसूस होने लगते हैं. ऐसा लगता है जैसे कानों में पानी भर गया है और जिस तरफ भी सिर झुकाओ उस तरफ ही पानी सरक रहा है, साथ ही कानों पर परदे की परत सी महसूस होती है. इस तरह कान बंद (Congested Ears) होने पर सिर में दर्द भी होने लगता है. आपको भी जुकाम (Cold) लगने पर ऐसा ही महसूस होता है तो यहां दिए गए कुछ घरेलू उपाय आपके काम आ सकते हैं. 

सर्दियों में काले पड़ते होंठों को इन 6 चीजों से किया जा सकता है ठीक, Dark Lips की दिक्कत होगी दूर 

जुकाम में बंद कानों के घरेलू उपाय | Clogged Ears In Cold Home Remedies 

भांप लेना 


गर्म पानी की भांप लेने पर गला, नाक और कान तीनों को ही खुलने में मदद मिलती है. जब परेशानी जुकाम के कारण है तो जाहिर सी बात है कि जुकाम को दूर करने पर कान बंद (Blocked) होने की दिक्कत भी खुद-ब-खुद ठीक हो जाएगी. गर्म पानी में विक्स वेपोरब डालकर भी भांप ली जा सकती है जिससे नाक-कान तेजी से खुलें. 

लहसुन का तेल 


हल्का गर्म लहसुन का तेल (Garlic Oil) कान के दर्द को दूर करता है. बंद कानों के लिए भी यह नुस्खा अपनाया जा सकता है. इसके लिए लहसुन को सरसों के तेल में गर्म कर लें. इस तेल की कुछ बूंदे कानों में डालें और रूई से कान बंद करें. आपको कुछ देर में आराम महसूस होने लगेगा. 

गुनगुना पानी 


कान में हल्के गुनगुने पानी की कुछ बूंदे डालने पर भी बंद कान की दिक्कत दूर हो सकती है. हालांकि, इस बात का ध्यान रहे कि आप जरूरत से ज्यादा पानी ना डाल लें. कानों में ज्यादा पानी डालने पर इंफेक्शन का खतरा रहता है. 

अदरक की चाय 


जुकाम और सर्दी को कम करने के लिए अदरक की चाय बनाकर पिएं. इस चाय को बनाने के लिए अदरक को छोटे टुकड़ों में काटकर पानी में उबाल लें. इसमें स्वाद के अनुसार शहद या चीनी डालें और कप में छानकर गर्म-गर्म पिएं. यह चाय सर्दी-जुकाम और गले का दर्द ठीक करेगी जिससे कान बंद होने की दिक्कत से भी छुटकारा मिल जाएगा. 

मिल्क पाउडर से इस तरह बनाएं फेस पैक, दूध की मलाई जैसी मुलायम हो जाएगी स्किन 


अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com