विज्ञापन
This Article is From May 13, 2020

सनी लियोन के बर्थडे पर देखें उनके बेस्ट 10 शिमरी और स्विमसूट लुक्स

सनी लियोन के बेस्ट स्विम सूट और शिमरी लुक्स

सनी लियोन के बर्थडे पर देखें उनके बेस्ट 10 शिमरी और स्विमसूट लुक्स
सनी लियोन जानती हैं कि उन्हें कैसे शाइन करना है.

एक्ट्रेस और ओंत्रोप्रेन्योर सनी लियोन आज 39वां जन्मदिन मना रही हैं. वह हमेशा अपने स्टाइल गेम को अप रखती हैं. सनी लियोन अपने शिमरी लुक से लेकर स्विमसूट लुक तक सभी को हमेशा ऑन प्वॉइंट रखती हैं. तो चलिए आज सनी लियोन के जन्मदिन पर आपको उनके कुछ बेस्ट लुक्स दिखाते हैं.

इस ड्यूअल टोन्ड ब्लू स्विमसूट में सनी लियोन बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

डब्बू रतनानी के सेलिब्रिटी कैलेंडर के लिए सनी एक बार फिर ड्यूअल टोन्ड व्हाइट और गोल्ड स्विमसूट में नजर आई थीं, जिस पर क्रिस क्रॉस डिटेलिंग की गई थी.

यहां एक ओर सनी का स्विमसूट लुक. 

गर्मियों में फ्लोरल पहनना लोग काफी पसंद करते हैं. ऐसे ही  सनी ने इस वी नेक स्विमसूट को कैरी किया.

शीर पैनल के साथ सनी का यह नेवी ब्लू गाउन लुक काफी खूबसूरत है.

उनका लॉन्ग स्लीव स्पार्कल हैवी मेकअप लुक काफी शिमरी है.

उनकी ऑरेंज बिकनी को उन्होंने नीयोन हील्स के साथ मोर्डन टच दिया.

प्लंगिंग नेकलाइन के साथ सनी का यह गाउन लुक भी काफी खूबसूरत है.

वह शीन ड्रेस पहनने में भी शाय महसूस नहीं करती हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com