विज्ञापन

माधुरी दीक्षित के एक दो तीन गाने पर राशा थड़ानी का डांस वीडियो वायरल, फैंस बोले- थैंक्यू रवीना टंडन...

धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित के आइकॉनिक गाने एक दो तीन पर रवीना टंडन की बेटी राशा थड़ानी के डांस किया है.

माधुरी दीक्षित के एक दो तीन गाने पर राशा थड़ानी का डांस वीडियो वायरल, फैंस बोले- थैंक्यू रवीना टंडन...
माधुरी दीक्षित के एक दो तीन गाने पर राशा थड़ानी ने किया डांस
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें लगता है कि यंग जनरेशन में रवीना टंडन की बेटी राशा थड़ानी उनके आइकॉनिक गाने को रिक्रिएट कर सकती हैं. वहीं उन्होंने एक्ट्रेस के डांस और एलीगेंस की तारीफ की थी. लेकिन लगता है राशा थड़ानी ने उनके द्वारा कही इस बात को सुन लिया. तभी तो एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह माधुरी दीक्षित के आइकॉनिक गाने एक दो तीन पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. वहीं वीडियो देख फैंस राशा की मम्मी और 90 के दशक की सुपरस्टार रवीना टंडन को उन्हें पैदा करने के लिए शुक्रिया कहते हुए नजर आ रहे हैं. 

वायरल डांस वीडियो जी सिने अवॉर्ड्स का है, जिसमें राशा रेड और गोल्डन आउटफिट में माधुरी दीक्षित के हुक स्टेप करते हुए नजर आ रही हैं. वहीं एक दो तीन गाने पर उनके एक्सप्रेशन फैंस का दिल जीत रहे हैं. 

गौरतलब है कि अपने बेहतरीन डांसिंग स्किल्स और परफॉर्मेंस के लिए मशहूर माधुरी ने राशा थडानी की तारीफ करते हुए एक इंटरव्यू में कहा था, "सबसे कम उम्र की लड़कियों में मुझे राशा थडानी पसंद हैं. उनका डांस बहुत ही शानदार है." माधुरी ने यह भी बताया कि जिस गाने को लेकर वह इस समय डांस फ्लोर पर जाना चाहती हैं, वह है 'उई अम्मा', जिसमें राशा थडानी ने अपनी पहली फिल्म आजाद के गाने पर डांस किया है. उई अम्मा में राशा की एनर्जी वाली डांस परफॉर्मेंस ने माधुरी को प्रभावित किया है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com