
मरून कलर सड़िया (Maroon Color Sadiya) सॉन्ग यूट्यूब 250 मिलियन यानी 25 करोड़ व्यूज का आंकड़ा पार कर चुका है. इसके सिंगर नीलकमल सिंह भोजपुरी (Bhojpuri) इंडस्ट्री में छाए हुए हैं. वो एक बेहतरीन सिंगर के साथ एक्टर भी हैं. उनके गाने रिलीज होते ही खूब छा रहे हैं. अब वो एक गाना लेकर आए हैं जो खूब फैन्स का दिल जीत रहा है. इस गाने में नीलकमल सिंह के साथ कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) हैं. इस गाने का नाम लड़की दीवानी (Ladki Deewani) है जो हाल ही में रिलीज हुआ है. इस गाने में सनी की अदाएं देखकर फैंस उनके दीवाने हो गए हैं. गाने में सनी और नीलकमल की केमिस्ट्री जबरदस्त लग रही है.
लड़की दीवानी गाने की बात करें तो इसमें सनी लियोनी साड़ी में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. मरून कलर सड़िया सिंगर नीलकमल भी अपना देसी अंदाज दिखा रहे हैं. यूट्यूब पर ये गाना ट्रेंड कर रहा है और इसके 22 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.
भोजपुरी गाने में सनी लियोनी को देखकर उनके फैंस बहुत खुश हो रहे हैं. इस गाने के लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं और म्यूजिक आर जे कंग ने दिया है. ये बॉलीवुड सॉन्ग धीरे-धीरे से मेरी जिंदगी में आना का रीमेक है. गाना सुनकर एक फैन ने लिखा- लाजवाब गाना, नीलकमल भैया की जय. दूसरे ने लिखा- बिहार का बेटा , मेहनत की मिसाल, भोजपुरी किंग नीलकमल सिंह का नाम सबके दिल में बेमिसाल. एक ने लिखा- धीरे-धीरे भोजपुरी का हीरो बॉलीवुड में जा रहा है. एक ने लिखा- बिहार की बात ही अलग है, कहां-कहां तक चले जाते हैं. बता दें सनी लियोनी और नीलकमल का ये गाना जल्द ही कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए नजर आ सकता है. यही नहीं नीलकमल सिहं और सनी लियोनी एक वीडियो भी खूब चल रहा है जिसमें एक्ट्रेस भोजपुरी में बात कर रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं