विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2022

Alia Bhatt से लेकर Sania Mirza समेत इन 5 सेलेब्स ने C-Section से दिया बच्चों को जन्म 

C-Section Delivery: ऐसे कई सेलेब्स हैं जिन्होंने सामान्य तरह से नहीं बल्कि सी-सेक्शन से दिया बच्चों को जन्म. यहां देखिए पूरी लिस्ट. 

Alia Bhatt से लेकर Sania Mirza समेत इन 5 सेलेब्स ने C-Section से दिया बच्चों को जन्म 
Celebrities Who Had C-Section: इन सेलेब्स ने सी-सेक्शन से दिया जन्म.

Motherhood: आमतौर पर महिला को सी-सेक्शन से जन्म तब देना पड़ता है जब सामान्य डिलीवरी में किसी तरह की दिक्कतें आ रही हों. हाल ही में बी-टाउन की नई नवेली मां बनीं आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने बेटी को सी-सेक्शन से ही जन्म दिया. सी-सेक्शन डिलीवरी के कुछ फायदे और कुछ नुकसान भी हैं. बता दें कि सी-सेक्शन डिलीवरी (C-Section Delivery) में आम डिलीवरी से ज्यादा दर्द होता है क्योंकि पेट पर लगे टांके ठीक होने में लंबा वक्त लगाते हैं. यहां जानिए किन-किन सेलेब्स के बच्चे सी-सेक्शन से ही हुए हैं. 


सी-सेक्शन डिलीवरी वाले सेलेब्स | Celebrities Who Had C-Section Delivery 

समीरा रेड्डी 


समीरा रेड्डी (Sameera Reddy) उन एक्ट्रेसेस में से हैं जो अपने जिंदगी के कई पहलू सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं. वे अपनी पोस्टपार्टम जर्नी पर भी कई बार बात कर चुकी हैं. समीरा ने बेटी नायरा को सी-सेक्शन से ही जन्म दिया था. 

नेहा धूपिया 


नेहा धूपिया के दो बच्चे हैं जिनमें से अपने दूसरे बच्चे को नेहा ने सीजेरियन डिलीवरी से ही जन्म दिया. बेटे के जन्म से पहले नेहा को कुछ कोंप्लिकेशंस भी आए थे जिनके चलते ही उन्हें सी-सेक्शन करवाना पड़ा. 

सानिया मिर्जा 


सेलेब्रिटी टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) को बेटे के जन्म के वक्त सी-सेक्शन से गुजरना पड़ा था. अपने एक पुराने इंटरव्यू में सानिया ने इस बात का जिक्र किया था, साथ ही यह भी बताया था कि सी-सेक्शन के कुछ महीनों बाद तक वे हैवी वर्कआउट या ट्रेनिंग नहीं कर पाई थीं. 

आलिया भट्ट

नई-नई मां बनीं आलिया भट्ट भी बेटी को सी-सेक्शन से ही दुनिया में लाईं. कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आलिया और रनबीर ने जन्म के लिए सी-सेक्शन को ही सही समझा था. 

भारती सिंह 


कोमेडी क्वीन भारती ने बेटे को सी-सेक्शन से जन्म दिया था. बेटे के जन्म के 2 से 3 दिन बाद ही सेट्स पर नजर आने लगी थीं. भारती के पति हर्ष ने पैपाराजी को बताया था कि भारती कि सी-सेक्शन से डिलीवरी हुई है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: