
6 Emergency Gadget For War Situation: भारत-पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से टेंशन का माहौल चल रहा है. 7 मई को पूरे देश में ब्लैकआउट किया गया था. जिसमें एयर रेड सायरन और मोबाइल अलर्ट जैसी इमरजेंसी टेक्नोलॉजी को यूज किया गया. जब इस तरह के हालात सामने आते हैं, तो सुरक्षित और अपडेटेड रहना बहुत जरूरी है. ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं ऐसे 6 गैजेट्स के बारे में जो पैनिक माहौल में (War Ke Samay Kya Karen) मददगार साबित हो सकते हैं. आप इन चीजों को आज ही खरीद कर रख लें, ताकि आगे जाकर कोई भी परेशानी ना हो.

टेंशन नहीं स्मार्टनेस दिखाएं, कोई मैसेज या वीडियो फॉरवर्ड करने से पहले गांठ बांध लें ये 5 बातें
इमरजेंसी अलर्ट रेडियो
वॉर सिचुएशन में अगर मोबाइल नेटवर्क डाउन हो जाए या इंटरनेट बंद हो जाए, तो जानकारी के लिए सबसे भरोसेमंद जरिया रेडियो होता है. आजकल मार्केट में छोटे और पोर्टेबल बैटरी से चलने वाले रेडियो मिल जाते हैं, जो लोकल और गवर्नमेंट अपडेट्स दे सकते हैं. इसमें से कुछ रेडियो सोलर चार्जिंग के भी आते हैं, इन्हें आप खरीद कर आज ही रख लें.
सोलर पावर हाई कैपेसिटी पावर बैंक
वॉर सिचुएशन में अगर पावर कट होता है और आपको अपने फोन को चार्ज रखना है, तो आप एक हाई कैपेसिटी वाला पावर बैंक ले सकते हैं. आजकल सोलर पावर हाई कैपेसिटी पावर बैंक भी मिलते हैं, जिसे आप सोलर एनर्जी से चार्ज करके अपने फोन को या अन्य किसी डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं.
इमरजेंसी मोबाइल अलर्ट्स सिस्टम
गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ने पैनिक अलर्ट और एयर सायरन जैसी टेक्नोलॉजी अब मोबाइल अलर्ट्स के जरिए भी एक्टिव कर दी है. आप अपने फोन में सरकारी अलर्ट सिस्टम ऑन रखें, यह एंड्रॉयड और आईओएस के लेटेस्ट वर्जन पर अवेलेबल है.
सोलर टॉर्च
ब्लैकआउट या कम रोशनी की सिचुएशन में आपके पास एक टॉर्च होना बहुत जरूरी है. आजकल सोलर एनर्जी से चार्ज होने वाले टॉर्च भी आते हैं, जिसमें इनबिल्ट सायरन भी होता है. जरूरत पड़ने पर आप किसी को इशारा कर सकते हैं, यह कंपैक्ट होते है और अच्छा बैकअप भी देते हैं.
मिनी गैस लीक डिटेकटर
अगर स्ट्राइक या धमाके जैसी सिचुएशन में गैस लीक या फायर रिस्क बढ़ जाता है, तो आप पोर्टेबल गैस सेंसर स्मोक अलार्म खरीद कर रख लें. यह डिवाइस 24/7 एक्टिव रहते हैं और थोड़ी भी लीकेज पर अलार्म बजा देते हैं.
मल्टी टूल सर्वाइवल किट
मल्टी टूल सर्वाइवल किट आप घर पर बना सकते हैं, जिसमें नाइफ, बॉटल ओपनर, स्क्रूड्राइवर, वायर कटर, सीटी, फायर अलर्ट जैसे छोटे-छोटे टूल्स रखें, जिनकी इमरजेंसी में जरूरत पड़ सकती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं