विज्ञापन

भारत के एयर डिफेंस सिस्टम के ये हैं 7 योद्धा, पाक ने मुंह की खाई, इनके होते परिंदा तक पर नहीं मार सकता

डिफेंस एक्सपर्ट मेजर जनरल एसवीपी सिंह ने NDTV से बातचीत में  विस्तार से समझाया कि कैसे कल रात भारत के एयर डिफेंस सिस्टम (India's Air Defence System) ने काम किया और पाकिस्तान की मिसाइलों और ड्रोन्स को मिट्टी में मिला दिया.

भारत के एयर डिफेंस सिस्टम के बारे में जानिए.

नई दिल्ली:

जम्मू में गुरुवार रात पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल हमले को रोकने में भारत की आकाश मिसाइल सिस्टम (India's Air Defence System) की खूब चर्चा हो रही है. आकाश ने ऐसा करिश्मा किया है कि पाकिस्तान अभी तक आंखें नहीं मिला पा रहा है. भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने एक सुरक्षा छतरी की तरह काम किया. जम्मू में करीब 50 पाकिस्तानी ड्रोन कबाड़ में बदले गए. JF-17 और F-16 जैसे फाइटर प्लेन, जिन पर पाकिस्तान नाज करता है, उन्हें मार गिराया गया.    

ये भी पढ़ें-रात के अंधेरे में पाक के JF-17 को दिखा दिया पाताल, जानें क्‍या है भारत का 'आकाश'

NDTV से बातचीत में  डिफेंस एक्सपर्ट मेजर जनरल एसवीपी सिंह ने विस्तार से समझाया कि कैसे कल रात भारत के इस एयर डिफेंस सिस्टम ने काम किया. इसमें पहला हथियार आकाश था, जिसे डीआरडीओ ने बनाया है. आकाश ने पाकिस्तान को चीन से मिले  JF-17 को मिट्टी में मिला दिया. आकाश मिडियम रेंज की सरफेस टु एयर मिसाइल (SAM)  है. यह इतनी कारगर है कि इसे पाने के लिए विदेशी मुल्क तरसते हैं.एसवीपी सिंह ने बताया कि यह अव्वल दर्जे का वेपन सिस्टम है. 

1- बराक मिसाइल सिस्टम

बराक-8 का बस नाम ही काफी है. इस मिसाल को कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है कि तेज स्पीड से आने वाली दुश्मन को वे मिसाइलें, जो रडार से छिपने में सक्षम हैं, समय पर इनकी पहचान कर इनको मार गिराया जा सके. बराक मिसाइल को भारत ने इजरायल की साझेदारी से विकसित किया है.

2- स्पाइडर मिसाइल सिस्टम

स्पाइडर एक इजरायली मिसाइल है. यह निम्न स्तरीय हवा में मार करने वाली ऐसी मिसाइल है, जिससे दुश्मन की रूह कांप जाए. यह मिसाइल मानव रहित हवाई जहाज, हेलीकॉप्टक और ड्रोन समेत सटीक टारगेट करने वाली युद्ध सामग्री को भी आसानी से निशाना बना सकती है. 

3- पेचोरा मिसाइल

पेचारो मिसाइल भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम का अहम हिस्सा है. ये मिसाइल सतह से हवा में मार करने में सक्षम है. इसके 12 वेरिएंट्स का इस्तेमाल दुनियाभर के 30 से ज्यादा देशों में किया जा रहा है. इसमें लगी मिसाइल का वजह 953 किलो है. भारत के पास इस मिसाइल के 30 स्क्वाड्रन्स हैं. सुरक्षा के लिए इनको अलग-अलग बॉर्डरों पर तैनात किया गया है.

4- L-70 एंटी एयरक्राफ्ट गन

एल-70 स्वीडन निर्मित एंटी एयरक्राफ्ट गन है. पुरानी तकनीक के इन एयर डिफेंस सिस्टम को भारत ने  BEL के संग मिलकर अपग्रेड किया है. यह एयरक्राफ्ट गन  करीब 3-4 किलो मीटर की दूरी तक अपने टारगेट को खत्म करने की क्षमता रखती है. इस एयर डिफेंस सिस्टमम का इस्तेमाल  कम ऊंचाई पर उड़ने वाले ड्रोन और हल्के लड़ाकू विमानों को मारने के लिए किया जाता है. इसके भीतर ऑटोमैटिक फायरिंग सिस्टम लगे हैं जो कि सीधे रडार से टारगेट करता है. 

5- ZU- 23 ट्विन बैरल

Zu-23 रूस में बनी ट्विन बैरल वाली 23 मिमी वाली एक एंटी एयरक्राफ्ट गन है, जो कि पूरी तरह ऑटोमैटिक है. भारत के एयर डिफेंस सिस्टम के लिए भारतीय सेना और वायुसेना इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा करती है. ZU- 23 की मारक क्षमता 2.5 किलोमीटर तक है. यह एयरक्राफ्ट गन ऑप्टिकल साइट और रडार-बेस्ड ट्रैकिंग सिस्टम से लैस है. इस एयर डिफेंस सिस्टम ने उधमपुर और कई अन्य जगहों पर निम्न-उड़ान वाले पाकिस्तानी ड्रोनों को हवा में भी ध्वस्त कर दिया था. 

6- SU-23 फाइटर जेट

एसयू-23 एक मल्टीरोल फाइटर जेट है. जिसको हवा और जमीनी लक्ष्यों पर हमले के मकसद से बनाया गया है. रूस में बने इस एयर डिफेंस सिस्टम को 1960 और 1970 के दशक में विकसित किया गया था. यह भारत के एयर डिफेंस सिस्टम का अहम हिस्सा है, जो दुश्मन को धूल चटाने में पूरी तरह से सक्षम है.

7- तुंगुस्का मिसाइस

तुंगुस्का एक रूसी मिसाइल है. कंटेनरयुक्त और कम दूरी की कमांड-गाइडेंस मिसाइड सतह से हवा में मार करने की क्षमता रखती है. यह दुश्मन को हावा में ही मार गिराने में सक्षम है. 

कितना मजबूत है  एयर डिफेंस सिस्टम, जानें

डिफेंस एक्सपर्ट मेजर जनरल एसवीपी सिंह ने बताया कि भारत का एयर डिफेंस सिस्टम इतना मजबूत है कि पाकिस्तान के वायुसेना के विमान, मिसाइलें और ड्रोन भारत की सीमा में दाखिल तक नहीं हो पाए. भारत के डिफेंस सिस्टम में शामिल दूसरे जिस हथियार की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वह है है एस 400. सेना ने इसको सुदर्शन नाम दिया है. पंजाब में पाकिस्तान के हमलों को काटने में सुदर्शन ने गजब की ताकत दिखाई. यह 90 किलोमीटर तक मार करता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com