विज्ञापन
This Article is From May 09, 2025

भारत के एयरस्ट्राइक से घबराया दाऊद इब्राहिम, जान बचाने के लिए कराची छोड़कर भागा - सूत्र

भारत की सैन्य कार्रवाई के कारण दाऊद इब्राहिम अपने गुर्गों के साथ अपनी जान बचाने के लिए एक जगह से दूसरे जगह भागता फिर रहा है.  

भारत की एयरस्ट्राइक के डर से भागा दाऊद इब्राहिम

भारत की पाकिस्तान पर बीते कुछ दिनों में की गई ताबड़तोड़ कार्रवाई ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की नींद उड़ा दी है. सूत्रों के अनुसार दाऊद इब्राहिम भारत की एयरस्ट्राइक से घबराकर कराची से भाग गया है. बताया जा रहा है कि दाऊद इब्राहिम के साथ-साथ उसके गुर्गे अनीश और छोटा शकील भी कराची छोड़कर निकल गए हैं. भारत की सैन्य कार्रवाई के कारण दाऊद इब्राहिम अपने गुर्गों के साथ अपनी जान बचाने के लिए एक जगह से दूसरे जगह भागता फिर रहा है.  

आपको बता दें कि 7 मई की रात में भारतीय सेना और वायुसेना की जोड़ी चुपचाप वह कर चुकी थी, जो 1971 के बाद कभी नहीं हुआ था. भारतीय सेना की ओर से बीते मंगलवार-बुधवार की रात 25 मिनट तक चले ‘ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान स्थित आतंकियों के 9 ठिकानों पर अटैक किया गया था. इस एयर स्ट्राइक के बारे में भारतीय सेना, वायुसेना और विदेश मंत्रालय ने संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग के जरिए जानकारी दी थी.

इस प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि 25 मिनट में आतंकियों की पनाहगाहों को चुन-चुन कर मिट्टी में मिलाया गया. इनमें वो ठिकाने भी थे जहां कभी कसाब और हेडली जैसे आतंकियों को ट्रेनिंग मिला था. वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि मंगलवार-बुधवार देर रात 1 बजकर 5 मिनट से 1 बजकर 30 मिनट के बीच ये हमला किया गया था. पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों को न्याय दिलाने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च किया. नौ आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाया गया और उन्हें सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया गया.भारतीय सेना की इस कार्रवाई में करीब 100 आतंकियों के मारे जाने की खबर है. सेना आतंकी ठिकानों को भी तबाह कर दिया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com