
Skin care tips : खूबसूरत और आकर्षक कौन नहीं दिखना चाहता? सभी लोग चाहते हैं कि उनकी सुंदरता का बखान हो. जब भी पहन ओढ़कर तैयार हों तो लोग उनको देखते रह जाएं. लेकिन इसके लिए आपको अपना खास ख्याल रखना पड़ेगा अपनी स्किन का. स्किन केयर रूटीन फॉलो करनी होगी. तब जाकर आप कहीं अपने चेहरे को निखार पाएंगी. आज हम इस लेख में आपको खास तरह के तेल के बारे में बताएंगे जिसे चेहरे पर लगाने से स्किन दमकने लगती है.
फेस ऑयल के फायदे स्किन के लिए
- चेहरे की त्वचा निखारने के लिए आपको रात में सोने से पहले नारियल तेल से फेस की मालिश करनी चाहिए. इससे फेस पर झुर्रियां नहीं पड़ती हैं और ना ही फाइन लाइन नजर आती हैं.
- वहीं, अगर आप नारियल तेल में एलोवेरा जैल मिलाकर लगाती हैं चेहरे पर तो दमक और बढ़ जाएगी. एलोवेरा और नारियल तेल में मौजूद पोषक तत्व स्किन के लिए बहुत लाभकारी होता है.
- विटामिन ई कैप्सूल से भी आप चेहरे को निखार सकती हैं. आप इसमें भी एलोवेरा जैल मिलाकर फेस पर लगा सकती हैं. इससे मालिश करने के बाद फेस को अच्छे से धो लीजिए.
- जोजोबा ऑयल लगाने से भी स्किन पर गुलाबी निखार आएगा. इसमें विटामिन ई, बी और जिंक के साथ कॉपर जैसे हेल्दी मिनरल्स पाए जाते हैं. यह स्किन का नेचुरल ग्लो लौटाने में मदद करता है.
- ग्रेप सीड ऑयल भी फेस के लिए अच्छा होता है. इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स गुण त्वचा की सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं. इसके एंटीबैक्टीरियल गुण भी पिंपल्स से लड़ने में मदद करते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
प्राइम टाइम : दिल्ली की सब्जी मंडियों में महंगाई का असर, सब्जियां महंगी होने से लोग परेशान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं