
Eye makeup tips : मेकअप करना कोई आसान काम नहीं होता है. इसके लिए आपको सही जानकारी होनी जरूरी है मेकअप के बारे में, तभी आप खुद को सुंदर दिखा पाएंगी. मेकअप में फेस के कई हिस्से होते हैं जिसको अलग-अलग तरीके से मेकअप प्रोडक्ट अप्लाई किया जाता है जिसमें से एक है आंख. इसके लिए मेकअप किट (Makeup kit) में दो चीजों का होना बहुत जरूरी है, आई शैडो और शिमर. ये दोनों हैं तो आप अपनी आंख को बेहतर ढंग से संवार पाएंगी.
आंखों के मेकअप के लिए दो जरूरी चीजें

- जब भी आप आंखों का मेकअप करें तो आपके पास आईशैडो का होना बहुत जरूरी है. यह आपकी आंखों को उभारने का काम करता है. आपके पास ऐसी पैलेट का होना बहुत जरूरी है जिसमें कई रंग के शेड्स हों ताकि आप ड्रेस से मैच करते हुए मेकअप कर पाएं.

- शिमर भी बहुत जरूरी है आंखों के लिए. इसके इस्तेमाल से आंखों को एक डिफरेंट लुक मिलता है. आप कुछ बेसिक रंग को अपनी किट में जरूर रखें, जैसे गोल्डन, सिल्वर और रोज गोल्ड. ये रंग हर तरह के आउटफिट पर मैच करते हैं. अगर आप स्मोकी आईज चाहते हैं तो ब्लैक शिमर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

- इन सबके अलावा आईलाइनर, काजल, मस्कारा और आईब्रो पेंसिल जरूरी है. इससे ही आपकी आंखों का मेकअप कंप्लीट होगा. आजकल तो आर्टिफिशियल लैशेज का भी इस्तेमाल करने लगे हैं. यह भी आपकी आंखों को बहुत सुंदर दिखाने का काम करता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं