विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2022

इन बॉडी एक्सफोलिएटर्स से स्किन को करें एक्सफोलिएट

ये बॉडी एक्सफोलिएटर आपके बॉडी केयर रूटीन के लिए परफेक्ट हैं.

इन बॉडी एक्सफोलिएटर्स से स्किन को करें एक्सफोलिएट

स्किनकेयर रूटीन में हम अक्सर स्किन एक्सफोलिएशन को भूल जाते हैं.  साफ और चमकदार त्वचा के लिए डेड स्किन सेल्स को रिमूव करना बेहद ज़रूरी होता है. जब स्किन की ड्राईनेस को दूर करने की बात आती है, तो इसका सबसे अच्छा तरीका एक्सफोलिएशन होता है. बॉडी एक्सफोलिएशन भी उतना ही ज़रूरी होता है जितना कि फेशियल एक्सफोलिएशन. स्किनकेयर रूटीन में कुछ एक्स्ट्रा मिनट जोड़कर एक्सफोलिएशन करने से आपकी स्किन चमकदार और क्लीन बन सकती है. ऐसे में कुछ इस तरह के बॉडी एक्सफोलिएटर्स चुनें जो मॉइस्चराइजिंग इंग्रेडिएंट और फॉर्मूलेशन के साथ आते हों. स्किन एक्सफोलिएशन के लिए एक अच्छी महक और परफेक्ट फॉर्मूलेशन वाले एक्सफोलिएटर्स की ज़रूरत होती है. ऐसे में कुछ बेस्ट एक्सफोलिएटर्स चुनने में आपकी मदद करने के लिए हमने एक्सफोलिएटर्स की एक लिस्ट तैयार की है. 

हमारे पास आपके लिए कुछ चुनिंदा बॉडी एक्सफोलिएटर्स हैं

1. The Body Shop Unisex British Rose Sustainable Body Scrub

द बॉडी शॉप का यह बॉडी स्क्रब हर बाथ केयर रूटीन के लिए ज़रूरी है. यह त्वचा को गहराई से एक्सफोलिएट करता है, स्किन को नरम बनाता है और डेड स्किन सेल्स को रिमूव करता है. शहद की खूबियों से भरपूर इस एक्सफोलिएटर में फूलों की खुशबू है और यह जेल टेक्सचर में आता है.

यहां खरीदें

404ptv4o

2. MCaffeine Sustainable Exfoliating Coffee Body Scrub

यह बॉडी स्क्रब कॉफी, कैफीन और नारियल के तेल की अच्छाइयों से भरपूर है और यह टैन रिमूव करने में मदद करता है. यह सेल्युलाईट को भी कम करता है और आपकी त्वचा को पॉलिश करता है.

यहां खरीदें

nirtdli8

3. Pilgrim Jeju Volcanic Ash Body Scrub & Polish for Exfoliation & Tan Removal

पिलग्रिम के इस बॉडी स्क्रब में एक यूनिक कोरियाई फॉर्मूलेशन है जो नॉन-ड्राई (सोप फ्री) है और इसमें मॉइस्चराइजिंग इफेक्ट होता है; यानि यह एक्सफोलिएट, डीप क्लीन, डी टैन और यूथफुल हेल्दी त्वचा को बढ़ावा देता है. यह आपकी त्वचा के नेचुरल ऑइल को भी बैलेंस करने में मदद करता है.

यहां खरीदें

96sfg6u

4.Green and Beige Arabica Coffee Body Scrub

कॉफी के तेल की अच्छाई से समृद्ध, यह स्क्रब कोलेजन के स्तर को बढ़ाता है, प्रीमेच्योर एजिंग साइन को भी कम करता है और त्वचा को पॉलिश करता है. यह त्वचा को डिटॉक्सिफाई और रिपेयर करने में मदद करता है, जिससे आपको यूथफुल स्किन मिलती है.

यहां खरीदें

rd9lgi4o

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com