
Japanese Concepts: बात जब जिंदगी को खुशहाली और समृद्धि से जीने की आती है तो जापान (Japan) एक ऐसा देश है जिसकी तरफ सभी की नजरें जाती हैं. काने तनाका भी जापानी महिला ही थीं जिन्हें जुलाई 2022 तक दुनिया की सबसे बुजुर्ग व्यक्ति होने का खिताब हासिल था. ऐसे में लंबी और खुशहाल जिंदगी के टिप्स जानने के लिए भी लोगों की सवालिया निगाहें जापान की तरफ उठती हैं. फिल्मों और किताबों में भी आपने जापानी तौर-तरीकों और जिंदगी से जुड़े संकल्पों (Life Concepts) के बारे में सुना ही होगा. यहां ऐसे ही 10 कॉन्सेप्ट बताए जा रहे हैं जो जिंदगी को खुलकर और पूरी तरह जीने में आपकी मदद करेंगे. इन जापानी कॉन्सेप्ट के अर्थ इनके साथ ही दिए गए हैं जिनसे आपको इन्हें समझने में आसानी होगी.
ज्यादा सोचना बन सकता है आपके लिए परेशानी की वजह, इन टिप्स से करें Overthinking कंट्रोल करने की कोशिश
10 जापानी कॉन्सेप्ट जो सभी को पता होने चाहिए | 10 Must Know Japanese Concepts
1. ओहबायतोरी10 must-know Japanese concepts that will improve your life:
— Tessa Davis (@TessaRDavis) October 27, 2022
- इसका अर्थ है कि अपनी तुलना कभी भी किसी और से ना करें.
- सभी अलग-अलग तरह से फलते-फूलते हैं.
- किसी और के सफर को देखकर खुदको जज ना करें.
- खुद को बेहतर बनाते रहें.
- जिंदगी के सभी पहलुओं को बेहतर बनाने की कोशिश करते रहें.
- छोटे बदलाव ही जीवन में बड़े बदलाव लेकर आते हैं.
- इंपर्फेक्शन की सराहना करना सीखें.
- कुछ भी हमेशा नहीं रहता, कुछ भी हमेशा के लिए नहीं है.
- अपनी और दूसरों की कमियों को अपनाना सीखें.
- इंपर्फेक्शन (Imperfection) में खूबसूरती ढूंढें.
- खराब चीजों को अपनाने वाले या उनकी तरफ आकर्षित होने वाले ना बनें.
- हर कोई सम्मान और उदारता का योग्य होता है.
- अपने आसपास की चीजों का मूल्य (Value) समझें और उन्हें बर्बाद ना होने दें.
- दबाव में भी सम्मान रखें.
- मुश्किन वक्त पर इमोशनल रूप से परिपक्वता और सेल्फ कंट्रोल का प्रदर्शन करें.
- हम में धैर्य, दृणता और सहनशक्ति होनी चाहिए.
- रहस्मी खूबसूरती की सराहना करें.
- कभी-कभार हमें ऐसी चीज भी अच्छी लगती है जो देखने में खूबसूरत नहीं होती.
- जो देखने में अच्छा लगे उसके अलावा भी बाकी चीजों में खूबसूरती ढूंढें.
- कुछ ऐसा अनुभव करें जिन्हें शब्दों में बयां करना मुश्किल हो जाए.
7. इकिगाई
- अपने अस्तित्व की वजह जानें.
- आप रोज सुबह किसलिए उठते हैं इस कारण को परिभाषित करें.
- कुछ ऐसा करें जिसमें आप अच्छे हों, पेशनेट हों और जिसकी दुनिया को जरूरत हो.
- स्वीकारें और जाने दें.
- कुछ चीजें हमारे बस में नहीं होतीं.
- उन चीजों को स्वीकारें जिन्हें आप नहीं बदल सकते और आगे बढ़े.
- सोने (Gold) से चीजों को ठीक करें.
- इंपरफेक्शन सुंगदरता का ही हिस्सा है.
- जिस सफर पर हम निकलते हैं वो सुनहरा होता है.
- हमारी कमियां हमें सबसे अलग और खास बनाती हैं.
10. ओमोइयारी
- दूसरों के लिए भी सोचने का भाव रखें.
- जिंदगी तब और खूबसूरत हो जाती है जब हम दूसरों की फिक्र करने रखते हैं.
- सोचने वाले बनें. विनम्र बनें.
निखरी त्वचा के लिए घर पर बना लीजिए ये 4 तरह के फेस पैक्स, चेहरे पर नजर आने लगेगा बेदाग निखार
रवीना टंडन ने बर्थडे पर पति और बच्चों संग किया डिनर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं