विज्ञापन
This Article is From May 17, 2025

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले रैकेट का भंडाफोड़, पंजाब और हरियाणा से महिला यूट्यूबर समेत 6 गिरफ्तार

Spy Racket Busted: पाकिस्तान को भारत की गोपनीय सैन्य जानकारियां भेजने के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें हरियाणा के हिसार की एक महिला यूट्यूबर ज्योति भी शामिल है.

गिरफ्तार यूट्यूबर ज्‍योति ने पूछताछ में कई अहम खुलासे किए हैं.
नई दिल्‍ली:

Spy Racket Busted: भारत के ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद से पाकिस्‍तान के साथ जारी चरम तनाव के बीच बड़े जासूसी रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. सुरक्षा एजेंसियों ने पंजाब और हरियाणा से छह जासूसों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. यह लोग हरियाणा के कैथल, हिसार, नूह और पानीपत के साथ ही पंजाब के मलेरकोटला से पकड़े गए हैं. इन लोगों पर भारत की गोपनीय सैन्‍य जानकारियां पाकिस्‍तान को भेजने का आरोप है. 

भारत सरकार ने पिछले दिनों पाकिस्तान हाई कमीशन के अधिकारी दानिश को 24 घंटों में भारत छोड़ने का आदेश दिया था. दानिश के इशारे पर काम कर रहे कुल 6 पाकिस्तानी जासूसों को अब तक पंजाब के मलेरकोटला और हरियाणा से गिरफ्तार किया जा चुका है. यह सभी लोग दानिश के संपर्क में थे. 

Latest and Breaking News on NDTV

सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान को भारत की गोपनीय सैन्य जानकारियां भेजने के आरोप में हरियाणा के हिसार से महिला यूट्यूबर ज्योति मल्‍होत्रा को गिरफ्तार किया है. महिला यूट्यूबर साल 2023 में अपने ट्रैवल चैनल "ट्रैवल विद जो" के शूट के सिलसिले में पाकिस्तान गई थी, जहां पर पाकिस्तान एंबेसी के एक अधिकारी के कहने पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के अधिकारियों के संपर्क में आई और उसके बाद से लगातार भारत विरोधी जानकारियां पाकिस्तान को भेज रही थी. 

ज्‍योति ने पूछताछ में किए हैं कई अहम खुलासे

इस मामले में ज्‍योति से पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं. ज्‍योति ने पूछताछ में बताया कि मैं 2023 में पाकिस्तान के वीजा के लिए दिल्‍ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन गई थी, जहां मेरी मुलाकात अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई थी. मैंने दो बार पाकिस्तान की यात्रा की, जहां मैं दानिश के कहने पर उसके जानकार अली अहवान से मिली थी, जहां अली ने मेरे रुकने और घूमने-फिरने का प्रबंध किया था. पाकिस्तान में अली अहवान ने मेरी पाकिस्तानी सिक्‍योरिटी और इंटेलीजेंस अधिकारियों से मुलाकात करवाई थी. वहीं पर मैं शाकिर और राणा शहबाज से भी मिली थी. मैंने शाकिर का मोबाईल नंबर ले लिया और मेरे मोबाइल में शाकिर का नम्बर जट रंधावा के नाम से सेव कर लिया, जिससे किसी को शक न हो. इसके बाद मैं भारत वापस आ गई. 

Latest and Breaking News on NDTV

ज्‍योति ने बताया कि मैं वाट्सएप, स्‍नैप चैट और टेलीग्राम सहित अन्‍य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से उन सभी के संपर्क में रही और देश विरोधी सूचनाओं को भेजने लगी. साथ ही ज्‍योति ने बताया कि मैं दिल्ली में पाक हाई कमीशन के अधिकारी दानिश से कई बार मिलती रही. ज्‍योति पर भारत की खुफिया सूचनाओं को पाकिस्‍तान भेजकर भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने का आरोप है. 

Latest and Breaking News on NDTV

ज्‍योति के साथ ही यह आरोपी भी गिरफ्तार

जासूसी मामले में जिन आरोपियों को अरेस्ट किया गया है, उनमें 32 साल की गजाला भी शामिल है. गजाला दानिश के साथ वित्तीय लेन-देन में शामिल थी और वीजा प्रक्रिया में मदद कर रही थी. इसके अलावा यामीन मोहम्मद भी शामिल है, जो दानिश को हवाला और अन्य माध्यमों से पैसे पहुंचाने में मदद करता था.साथ ही हरियाणा के कैथल से देविंदर सिंह ढिल्लो को अरेस्ट किया गया है. यह पाकिस्तान की यात्रा के दौरान संपर्क में आया था. उसने पटियाला छावनी के वीडियो पाकिस्तानी एजेंट्स को भेजे थे.

Latest and Breaking News on NDTV

इसके अलावा हरियाणा के नूंह से अरमान नाम के स्थानीय युवक को अरेस्ट किया गया है, जिसने भारतीय सिम कार्ड्स मुहैया कराए और 2025 में पाकिस्तानी एजेंट्स के निर्देश पर डिफेंस एक्सपो की साइट तक का दौरा किया. सरकार और एजेंसियां अब सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर सक्रिय संदिग्ध लोगों की निगरानी और जांच को और तेज करने की योजना बना रही है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com