विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2022

बबल फेस मास्क के लिए इज़ी गाइड और 5 आसान स्टेप्स

अगर आप जानना चाहते हैं कि बबल फेस मास्क क्या हैं और उनका इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है, तो चलिए हम आपको बताते हैं बबल फेस मास्क के बारे में कुछ ज़रूरी और खास बातें.

बबल फेस मास्क के लिए इज़ी गाइड और 5 आसान स्टेप्स

अन्य फेस मास्क की तरह, बबल फेस मास्क एक ब्यूटी प्रोडक्ट है जिसका इस्तेमाल चेहरे से गंदगी और जमी हुई मैल को हटाने, पोर्स को साफ करने और त्वचा को फिर से जीवंत करने के लिए किया जाता है. बबल मास्क वह फेस मास्क होते हैं जो ऑक्सीजन प्रक्रिया के कारण चेहरे पर लगाने पर बबल बनाते हैं. इस प्रक्रिया से बनने वाले बबल चेहरे से गंदगी और जमी हुई मैल को हटाने में मदद करते हैं और स्किन को फ्रेश और चमकदार बना देते हैं. बबल मास्क कई रूपों में उपलब्ध हैं जैसे शीट मास्क, क्रीम, क्ले मास्क आदि जिनमें हाइड्रेटिंग तत्व और चारकोल होते हैं.

1q0utjj

बबल मास्क कैसे काम करते हैं?

मास्क और प्रेशराइज्ड ऑक्सीजन में मौजूद कई इंग्रेडिएंट से बने बबल स्किन को एक्सफोलिएट करने में मदद करते हैं, बंद पोर्स को खोलते हैं और ब्लैक हेड्स और जमी हुई गंदगी को दूर करते हैं. माना जाता है कि मास्क में मौजूद ऑक्सीजन कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ाता है और स्किन में सुधार करता है और एजिंग साइन को कम करता है, जिससे त्वचा सॉफ्ट और स्मूथ दिखती है.

बबल मास्क को इस्तेमाल करने के 5 आसान स्टेप्स 

1. चेहरा साफ करें

जेंटल क्लींजर से अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ करें. चेहरे को धोने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें ताकि चेहरे के पोर्स खुल जाएं.

2. फेस मास्क लगाएं

आपने जो भी फेस मास्क खरीदा है, उसे सावधानी से चेहरे पर लगाएं और उसे चेहरे पर सेट होने दें. चेहरे को धोने से पहले मास्क को तब तक लगा रहने दें जब तक इसमें बबल्स न आ जाएं. अगर आप क्रीम आधारित मास्क का उपयोग कर रहे हैं, तो इसे आंखों, मुंह, नाक और बालों पर लगाने से बचें.

3. बबल के फॉर्मेशन का इंतज़ार करें 

इसे लगाने के बाद आप देखेंगे कि ऑक्सीजन के साथ प्रक्रिया के कारण आपके चेहरे पर बबल बनते जा रहे हैं. एक बार जब आप बबल देखना शुरू कर दें, तो मास्क को साफ पानी से धो लें. स्किन ड्राई होने से बचाने के लिए मास्क को 15 से 20 मिनट से ज्यादा देर तक चेहरे पर न लगाएं. 

4. मास्क को रिमूव करें

जब आप अपनी त्वचा पर बबल बनते हुए देखते हैं तो चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें. इसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धोएं, ताकि स्किन पर जमा गंदगी आसानी से साफी हो जाए. 

5. चेहरे को मॉइस्चराइज़ करें

जिस तरह से कोई भी एक्सफोलिएटर चेहरे पर जमा मैल को साफ करता है और उसे ड्राई बना देता है, उसी तरह से बबल फेस मास्क भी लगाने के बाद चेहरा ड्राई हो जाता है. इसलिए प्रोडक्ट को त्वचा के अंदर लॉक करने के लिए सीरम या क्रीम लगाना न भूलें.

हम आपको सलाह देते हैं कि कोई भी नया ब्यूटी रिजीम शुरू करने से पहले अपने त्वचा विशेषज्ञ से सलाह लें. प्रोडक्ट को चेहरे पर लगाने से पहले एलर्जी के लिए पैच टेस्ट भी करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: