चित्रांगदा सिंह का फैशन सेंस कमाल का है. एक्ट्रेस अपने शानदार स्टाइल और ग्लैमरस अंदाज की वजह से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है. इस बार एक्ट्रेस ने कैजुअल लुक को शीक बनाने के लिए वाइड लेग पैंट और क्रॉप टॉप को चुना. उन्होंने कटआउट ट्राउज़र्स को प्रिंटेड टॉप के साथ पेयर किया और हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. कॉर्सेट टॉप में कलर्स को पॉप बनाने के लिए ब्लैक कलर बेस पर स्वीटहार्ट नेकलाइन और मल्टीकलर्ड एम्ब्रॉयडरी की गई थी. दिवा ने अपने बालों को ढीला छोड़ दिया और कोहल-रिमेड आईज, हाइलाइटेड चीक्स और ब्राउन लिप टिंट का ऑप्शन चुना.
चित्रांगदा सिंह की फैशन चॉइस ने उनके फैन्स को हमेशा नई चीजों को आजमाने के लिए इंस्पायर्ड किया है. एक्ट्रेस ने क्लोथिंग ब्रांड Nidzign की बेहद स्टाइलिश ब्लैक मिनी ड्रेस चुनी. आउटफिट में एक प्लंजिंग नेकलाइन, पैनलेड फिट और एक ड्रामेटिक फ्रंट स्लिट था. उनके मोनोक्रोमैटिक आउटफिट में मैजेंटा स्लीव्स के पेयर ने स्टाइल एज जोड़ा, जो ग्लव्स की तरह फिट था. उन्होंने ब्लैक स्टॉकिंग्स से लुक को कंप्लीट किया था. कोहल-लाडेन आईज, एम्पल मस्कारा और ब्राउनिश लिप कलर के साथ उनका ग्लैम्ड अप मेकअप म्यूट था.
एक बार फिर चित्रांगदा सिंह ने अपनी ड्रेसिंग से हमारा दिल जीत लिया, जब एक्ट्रेस ने ब्राइट लाइम रैप ड्रेस पहनी थी. यह आउटफिट डिजाइनर लेबल सारा और संदीप का था और इसमें पफ स्लीव्स के साथ डीप, प्लंजिंग नेकलाइन और वेस्ट पर रैप बेल्ट थी. ट्रेंच-कोट जैसे आउटफिट में एक ड्रामेटिक थाई-हाई साइड स्लिट भी था, जिसने आउटफिट में ओम्फ फैक्टर ऐड किया. उनके सिग्नेचर मेकअप में कोहल्ड आईज, वेल-कॉन्टूर्ड फेस और ब्राउन लिप कलर शामिल था.
हम चित्रांगदा की क्लोसेट से पूरी तरह प्रभावित हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं