
Garden tips : घर में एक सुंदर बगीचा होता है तो घर की शोभा बढ़ जाती है. सुबह-शाम पौधों का दीदार मन को खुश कर देता है. साथ ही घर में सकारात्मकता भी आती है. लेकिन जब आपके सुंदर बगीचे में चींटियां घुसपैठ कर जाती हैं तो पौधे को दीमक की तरह खा जाती हैं. ऐसे में समझ नहीं आता है क्या करें. तो आपको बता दें कुछ ऐसे पौधों (plant) के बारे में जिन्हें लगाने से चींटियां धीरे-धीरे बगीचे को खाली कर देंगी. तो चलिए जानते हैं उनके बारे में.
चींटियां भगाने वाले पौधे
पुदीना लगाएंअगर आप चाहती हैं कि आपके गार्डन में चिंटियां नजर ना आएं तो मिंट का पौधा लगा दीजिए. ऐसा करने से चींटियां कोसों दूर रहेंगी आपके गार्डन से. पुदीने की पत्तियां ऑयली होती हैं जिसके कारण केवल चींटियां ही नहीं बल्कि, मच्छर और कीटनाशक कीड़ें भी दूर रहते हैं.
गेंदे का पौधागेंदे का पौधा भी आपके बगीचे की सुंदरता बनाए रखने में मदद करेगा. गेंदे के पौधे में कई सारे ऐसे तत्व होते हैं. जिससे चींटियां पास नहीं आती हैं. इससे चींटियां पौधों से दूरी बना लेंगी. साथ ही आपकी बगिया फूलों से गुलजार रहेगी.
लाल मिर्चलाल मिर्च का पौधा लगाने से भी चींटियां दूर रहती हैं. मिर्च का पौधा कीट रिप्लेंट प्लांट के रूप में जाना जाता है और इससे आने वाली तेज स्मेल से चीटियां दूर भागती हैं. तो अब से इन उपायों को अपनाकर आप अपने बगीचे से चीटियों को दूर भगाएं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां जोरों पर, इस बार 17 लाख दीयों से जगमगाएगा शहर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं