विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2018

चुटकियों में बन सकता है बॉलीवुड का फेमस 'हाफ बन' हेयरस्टाइल, यहां हैं STEPS

आजकल डेली लुक में बॉलीवुड स्‍टार आलिया भट्ट का 'हाफ बन' स्‍टाइल बहुत फेमस है.

चुटकियों में बन सकता है बॉलीवुड का फेमस 'हाफ बन' हेयरस्टाइल, यहां हैं STEPS
मिनटों में पाएं आलिया का ये खूबसूरत हेयरस्टाइल लुक
नई दिल्ली: अक्‍सर हम बॉलीवुड के किसी स्‍टार को देखकर उस जैसा लुक या स्‍टाइल अपनाना चाहते हैं, लेकिन जब हम उस स्‍टाइल को करते हैं, तो वह हम पर कुछ और ही दिखता है. इसकी वजह हो उसे सही से न करने का तरीका हो सकती है. आजकल डेली लुक में बॉलीवुड स्‍टार आलिया भट्ट का 'हाफ बन' स्‍टाइल बहुत फेमस है. यह करने में आसन है और दिखता भी अच्‍छा है. और फिर रोज़ाना आप सिर्फ खुले बालों या फिर पोनीटेल में नहीं रह सकती. इसीलिए आज यहां आपको बेहद ही सिंपल लेकिन अमेज़िंग हेयरस्टाइल को बनाना सिखा रहे हैं. आलिया भट्ट इस हेयरस्टाइल में कई बार देखी गई हैं. आप इस हेयरस्टाइल को सिर्फ ऑफिस या कॉलेज में ही नहीं, बल्कि किसी भी कैजुअल ओकेज़न के लिए बना सकती हैं. तो देखें इसके स्टेप्स और मिनटों में पाएं ये लुक.

स्टेप 1 - सबसे पहले बालों को अच्छे से कॉम्ब करें. अपने सिर के बीच के हिस्से से बालों को लें. ठीक वैसे ही जैसे पफ बनाने के लिए लिया जाता है. 
 
hairstyle

स्टेप 2 - इन बालों को तीन भागों में बांटे और इसकी चोटी बनाएं. आधी चोटी बनाने के बाद इसे रबर से बांध लें. 
 
hairstyle

स्टेप 3 - इस चोटी की सभी लेयर्स को हल्के हाथों से लूज़ करें. 
 
hairstyle

स्टेप 4 - चोटी को लूज़ करने के बाद इसे फोल्ड कर बन बना लें और इसे पिन्स से सिक्योर करें.
 
hairstyle

फाइनल लुक - इस लुक को और अच्छा बनाने के लिए आलिया भट्ट की तरह बचे बालों को हल्का कर्ल कर लें.
 
 

A post shared by Alia (@aliaabhatt) on

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: