विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2022

येलो एथनिक वियर में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शानदार ट्विनिंग

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अपने ट्रेडिशनल आउटफिट से खींची सबकी नज़रें

येलो एथनिक वियर में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शानदार ट्विनिंग
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ शहर में नज़र आए

बॉलीवुड में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की जोड़ी सबसे ज़्यादा मशहूर है. यह जोड़ी लोकप्रिय सेलिब्रिटी जोड़ों में से एक होने के बावजूद अपने रिश्ते को काफी ज्यादा प्राइवेट रखती हैं. साथ ही ये दोनों एक साथ बहुत कम ही स्पॉट होते हैं. लेकिन जब भी यह कपल कहीं स्पॉट होता है, इनका प्यार और इनका फैशन लोगों को बेहद पसंद आता है. गणेश चतुर्थी 2022 समारोह पूरे मुंबई में जोरों-शोरों से मनाया जा रहा है, वहीं अर्पिता खान ने भी गणपति बाप्पा को अपने घर स्थापित किया है. इस दौरान बहुत से सेलेब्स उनके घर बाप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे. साथ ही इस बार, विक्की और कैटरीना भी एक मैरिड कपल के रूप में वहां पहुंचे. 

cc9gl8r8

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ शहर में हुए स्पॉट 

गणेश चतुर्थी के महोत्सव पर बहुत से सेलिब्रिटी अर्पिता के घर ट्रेडिशनल आउटफिट में स्पॉट हुए. वहीं कैटरीना ने मॉडर्न फिट के साथ पेस्टल येलो टोंड शरारा वियर किया था. उस शॉर्ट कुर्ते में लेस नेकलाइन के साथ ब्राउन और व्हाइट में एंब्रॉयडरी की गई थी, कॉपर बॉर्डर वाली फ्लेयर्ड पैंट्स के साथ कैटरीना ने इससे पेअर किया. वहीं उन्होंने शीर दुपट्टे के साथ अपना ये आउटफिट कम्पलीट किया. कैटरीना ने इस ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ झुमका इयररिंग भी कैरी किए और उन्होंने अपना पूरा लुक रेडियंट मेकअप से कम्पलीट किया. वह इस पूरे लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. 

k2da53c8

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ शहर में हुए स्पॉट 

विक्की ने स्लीव्स कफ्ड एंब्रॉयडरी कुर्ते के साथ येलो कलर का ब्राइट शेड चुना. इसे उन्होंने व्हाइट पजामा और टैन जूती के साथ पहना था. बैकग्राउंड में व्हाइट और पर्पल फ्लावर के साथ उनके ये आउटफिट काफी बेहतरीन लग रहे थे. साथ ही विक्की और कैटरीना का ये एथनिक लुक उन्हें और भी खूबसूरत बना रहा था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com