विज्ञापन

संजय दत्त और सुनील शेट्टी का ट्रेनर था 90s का ये खूंखार विलेन, बेटी की कैटरीना कैफ के साथ वीडियो वायरल, फैंस बोले- कितनी क्यूट है

90s dreaded villain : 90s के मशहूर विलेन गैविन पैकर्ड की बेटी एरिका का कैटरीना कैफ के साथ लेटेस्ट वीडियो वायरल हो रहा है.

संजय दत्त और सुनील शेट्टी का ट्रेनर था 90s का ये खूंखार विलेन, बेटी की कैटरीना कैफ के साथ वीडियो वायरल, फैंस बोले- कितनी क्यूट है
90s dreaded villain : 90s के खूंखार विलेन की बेटी का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की लेटेस्ट तस्‍वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों और वीडियो में वह हिंदी फिल्मों के मशहूर विलेन गैविन पैकर्ड की बेटी एरिका के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं. जो लोग नहीं जानते 90 के दशक की फिल्मों में अपनी एक्टिंग के लिए मशहूर गैविन पैकार्ड अपनी फिजीक के लिए जाने जाते थे और राष्ट्रीय और राज्य पुरस्कार विजेता बॉडीबिल्डर थे. इसके चलते बॉलीवुड में, वह संजय दत्त, सुनील शेट्टी और सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा के ट्रेनर भी थे. उनकी दो बेटी एरिका और कमाइल पैकर्ड हैं.  

हाल ही में कैटरीना कैफ की 90s के विलेन की बेटी और स्टंट बेस्ड रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 12 की कंटेस्टेंट एरिका पैकर्ड के साथ वीडियो और तस्वीरें वायरल हुईं, जिसमें दोनों के बीच प्यारी बॉन्डिंग देखने को मिल रही है. दोनों काफी मस्ती करती दिख रही हैं. 

दरअसल, इन तस्वीरों को एरिका पैकर्ड ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'मैं वैसे बीटीएस टाइप की लड़की नहीं हूं, लेकिन इनसे मिलकर मुझे बहुत अच्छा लगा.' एरिका का कहना है कि वह आम तौर पर बिहाइंड द सीन मोमेंट में कोई रुचि नहीं रखती, लेकिन कैटरीना से मिलना उनके लिए बेहतरीन अनुभव रहा.

आपको बता दें कि एरिका नामी मॉडल हैं. उन्होंने कई बड़े डिजाइनर्स के लिए रैंप वॉक किया है. यही नहीं, वह कई विज्ञापनों का भी हिस्सा रही हैं. एक विज्ञापन में वह रणबीर कपूर के साथ भी नजर आई थीं. बात करें पैकर्ड की तो उन्होंने 90 के दशक में 'चमत्कार', 'तड़ीपार', 'मोहरा', 'ये है जलवा' जैसी कई फिल्मों में काम किया था. गैविन पैकर्ड का साल 2012 में निधन हो गया. 

एरिका पैकर्ड पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. उन्होंने एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर को डेट किया था. दोनों करीब 10 साल तक एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com