
अमायरा दस्तूर एक बोनाफाइड दिवा है. हमें गर्ल नेक्स्ट डोर वाइब्स देने से लेकर शानदार स्ट्रीट-स्टाइल लुक्स तक, हमें उनका हर अंदाज पसंद हैं. एक्ट्रेस हर आउटफिट को शानदार तरीके से कैरी करना जानती हैं. फेस्टिव सीजन के दौरान अमायरा अपने एथनिक आउटफिट से फैन्स को दीवाना बनाती नज़र आ रही हैं. अमायरा ने हाल ही में खूबसूरत एथनिक वियर में इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की हैं. एक्ट्रेस ने प्रिंटेड डिज़ाइन और एम्बेलिशमेंट के साथ एक गॉर्जियस ब्लू कलर का लहंगा पहना था. इसके साथ, उन्होंने एक सनेज्ज़ी एम्बेलिश्ड ब्लाउज पहना, जिसमें स्ट्रैप और एक प्लंजिंग वी-नेकलाइन थी. उनका सी-थ्रू दुपट्टा उनके लुक के साथ शानदार लग रहा था. उन्होंने अपने लुक को ट्रेडिशनल नेकपीस, मांग टीका और रिंग से कंप्लीट किया. मेकअप के लिए, एक्ट्रेस ने डार्क ब्रोज, कॉन्टूरेड चीक्स, स्लीक आईलाइनर और पिंक टिंटेड लिप्स चुना. अमायरा ने बालों को खुला छोड़ दिया.
अमायरा दस्तूर कुछ वक्त पहले रेड कलर के आउटफिट में नज़र आईं थीं. रेड कलर के शानदार लहंगे में वह काफी खूबसूरत लग रही थीं. उनका सीक्वेंस स्टडेड लहंगा स्लीवलेस ब्लाउज़ के साथ अच्छी तरह पेयर किया गया था. अमायरा ने अपने मोनोक्रोम लुक को पूरा करते हुए मैचिंग दुपट्टा भी जोड़ा. पॉइंट पर अपने ट्रेडिशनल ज्वैलरी और मिनिमल डेवी मेकअप के साथ, वह शानदार लग रही थीं.
क्या आपने कभी अमायरा दस्तूर को एथनिक आउटफिट में रैंप पर उतरते देखा है? हम शर्त लगाते हैं कि आप उन पर से अपनी नज़रें नहीं हटा पाएंगे. रेड कलर के लहंगे में नजर आने पर उन्होंने हमारा ध्यान खींचा. एक फैशन शो के लिए, हमने उन्हें सेक्विन और एम्बेलिशमेंट से सजे लहंगे में जलवा बिखेरते देखा. साथ में उन्होंने मैचिंग ब्लाउज पहना था. हैवी दुपट्टे ने उनके लुक को और शानदार बना दिया. उन्होंने इस आउटफिट के लिए एक एलाबॉरेट ट्रेडिशनल नेकपीस और डैंगलर इयररिंग्स पहनी थी. अपनी टिनी रेड बिंदी के साथ वह एक क्वीन की तरह लग रही थीं.
सिर्फ लहंगे ही नहीं, अमायरा दस्तूर साड़ियों के लिए भी सॉफ्ट कॉर्नर रखती हैं. फोटोज के इस सेट पर एक नज़र डालेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि हम क्या बताने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने एक शीर आइवरी साड़ी चुनी और क्लासी म्यूट कलर्स में जलवा बिखेरा. उनकी साड़ी में खूबसूरत फ्लॉरल एम्ब्रॉइडरी वाले डिज़ाइन थे, जो बेहद प्यारे लग रहे थे. अमायरा ने इसे ईयररिंग्स के साथ पेयर किया था. वह इस लुक में बेहद गॉर्जियस लग रही थीं.
अमायरा दस्तूर ने एक और लहंगा पहना था और हमारा सारा ध्यान उनके स्टेटमेंट मेकिंग लुक पर टिका था. उन्होंने एक सुर्रियल गोल्ड-टोन्ड लहंगे में एथनिक फैशन को फिर से रीडिफाइन्ड किया. आप फेस्टिव टाइम या वेडिंग सीजन के लिए इस लुक को फॉलो कर सकती हैं. उन्होंने लहंगे को एम्बेलिश्ड ब्लाउज़ के साथ पेयर किया था. अमायरा ने नेकलेस और माथा पट्टी के साथ इसे और अधिक आकर्षक बना दिया.
अमायरा दस्तूर का सोशल मीडिया सभी अमेजिंग फैशन आइडिया के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन हो सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं