हेलो फ्रेंड्स, चाय पी लो! वाली आंटी तो आपको याद ही होंगी. लेकिन अब इन्हीं आंटी के नक्शे कदम पर एक क्यूट सी बच्ची चल पड़ी है. जो सोशल मीडिया पर आंटी से भी ज्यादा वायरल हो रही है. इस बच्ची के नाम है अमरीन मल्होत्रा. अमरीन इस एक वीडियो के वजह से इंटरनेट सेंसेशन बन गई हैं. इस चाय पी लो वीडियो को 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
सिर्फ चाय पी लो वाला वीडियो ही नहीं बल्कि अमरीन कैमरे की बहुत शौकीन हैं. इनके सोशल अकाउंट पर एक या दो नहीं बल्कि बहुत से वीडियोज़ हैं.
सेल्फी लेने के चक्कर में गिरी ये TV एक्ट्रेस, खुद ही पोस्ट किया Funny Video
अमरीन मल्होत्रा दिल्ली की रहने वाली हैं. इनके वीडियोज़ ही नहीं फोटोज़ भी बहुत नॉटी हैं. एक्सप्रेशन देने में अमरीन का कोई जवाब नहीं. हाल ही में किड्स फोटोग्राफर वैभव चक्रवर्ती ने अमरीन का फोटोशूट भी किया है.
आपको बता दें सोमवती महावर नाम की एक महिला अपने 'चाय पी लो आंटी' नाम से अपने अजीबो-गरीब वीडियोज़ की बदौलत रातों रात इंटरनेट सेंशन बन गईं थीं. कभी वो लोगों से बेहद मासूमियत से चाय पीने की गुजारिश करती हैं तो कभी ब्रेड-मक्खन या पनीर खाने के लिए कहती हैं. इसके बाद भी इनके वीडियोज़ का सिलसिला जारी रहा, लेकिन अब अमरीन मल्होत्रा की ये चाय पी लो वीडियो, इंटरनेट पर शेयर की जा रही है.
आप भी यहां देखिए इस क्यूट सी अमरीन की सभी वायरल वीडियोज़, जिनको एक या दो नहीं बल्कि लाखों बार देखा गया है.
ये है सोमवती महावर, जिनके 'चाय पी लो आंटी' नाम से अपने अजीबो-गरीब वीडियो ने इन्हें रातों रात इंटरनेट सेंशन बना दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं