विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2022

अलिया-रणबीर की तरह आप भी अपनी बेटी का नाम रखें युनिक, इस App का लीजिए सहारा

Apps for name : अब तो लोग नेट पर बाकायदा रिसर्च करते हैं ताकि अपने लाडले वा लाडली को एक युनिक नाम दे पाएं. अगर आप भी एक खूबसूरत नाम की तलाश में हैं तो यहां पर कुछ एप्स हैं जिनका सहारा ले सकते हैं. 

अलिया-रणबीर की तरह आप भी अपनी बेटी का नाम रखें युनिक, इस App का लीजिए सहारा
Namely app पर आपको लड़कियों के युनिक नामों की लिस्ट मिल जाएगी.

Baby name : माता-पिता बनना दुनिया की सबसे बड़ी खुशी है. मां-बाप के रूप में अपने बच्चे को लेकर कई अरमान होते हैं जिसमें से एक है नाम रखना. नए जमाने के पेरेंट्स तो अपने नाम का पहला लेटर मिलाकर नाम रखना पसंद करते हैं. अब तो लोग नेट पर बाकायदा रिसर्च करते हैं ताकि अपने लाडले वा लाडली को एक युनिक (Unique name) नाम दे पाएं. अगर आप भी एक खूबसूरत नाम की तलाश में हैं तो यहां पर कुछ एप्स हैं जिनका सहारा ले सकते हैं. 

युनिक नाम वाले एप | App for names

मॉडर्न बेबी नेम | Modern baby name

गूगल प्ले स्टोर पर मॉडर्न बेबी नेम से ऐप है जिसे आप इंस्टॉल करके वहां से अच्छे-अच्छे नामों की लिस्ट देख सकते हैं. इसकी खासियत ये है कि इसमें नाम के साथ मतलब भी होगा. यहां आपको धर्म के अनुसार नाम मिल जाएंगे. आपको बता दें कि इस ऐप को 4.5 रेटिंग मिली हुई.

टिंडर फॉर बेबी नेम |  Tinder for baby name

यह भी ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा. जहां पर आपको ढेर सारे नाम मिल जाएंगे. इसमें भी आप डेटिंग ऐप की तरह राइट लेफ्ट स्वाइप कर सकते हैं. जो नाम पसंद आए उसे राइट स्वाइप करके सेलेक्ट कर लीजिए.

नेमली ऐप | Namely app

इस ऐप पर केवल लड़कियों के नाम होते हैं. तो अगर आप बेबी गर्ल की मां बनी हैं तो इस ऐप का इस्तेमाल करें. यहां पर आपको कुछ अलग हटकर नाम मिल जाएंगे. इसमें आपको अल्फाबेटिकली नामों की लिस्ट मिलेगी.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: