
Hair Care: बात जब हेयर केयर की आती है तो ज्यादातार लड़कियों के लिए ही अलग-अलग तरह के टिप्स नजर आते हैं और लड़कों को अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है. अब लड़कों के बाल चाहे छोटे ही क्यों ना हों लेकिन उन्हें भी सही देखभाल की जरूरत होती है. यहां जानिए बाल धोने (Hair Wash) से लेकर सुखाने तक के ऐसे टिप्स जो लड़कों के बालों को सुंदर और सिल्की बनाए रखने में मदद करते हैं. इन टिप्स को आजमाने में आपको ज्यादा झंझट भी नहीं उठाना है बस कुछ आम बातों को ध्यान में रखना होगा.
झड़ते बालों से छुटकारा दिलाएगा यह चावल के पानी का टोनर, बस इस एक चीज को ना भूलें मिलाना
लड़कों के लिए सर्दियों में बालों का ख्याल रखने के टिप्स | Winter Hair Care Tips For Men
कैसे पानी से धोएं बाल
सर्दियों में अगर आपके बाल जरूरत से ज्यादा ड्राई नजर आ रहे हैं तो इसका एक कारण बहुत ज्यादा गर्म पानी से हेयर वॉश करना हो सकता है. गर्म तेल बालों से नेचुरल ऑयल्स भी हटा देता है जिससे बालों से जुड़ी और भी कई दिक्कतें हो सकती हैं. कोशिश करें कि एकदम हल्के गर्म या गुनगुने पानी से सिर धोएं जो स्कैल्प (Scalp) पर गर्म या बहुत ज्यादा ठंडा महसूस ना हो. ठंडे से इसलिए परहेज की सलाह दी जा रही है ताकि आप सर्दियों में बीमार ना पड़ जाएं.
आपके बाल चाहे कितने ही छोटे हों तेल की मसाज हेयर डैमेज को कम करने में मददगार हो सकती है. नारियल या बादाम के तेल को हल्का गर्म करके नहाने से कम से कम आधे घंटे पहले बालों की मालिश करें. इसके बाद सिर धोने पर आपके बाल चमकदार भी नजर आएंगे और मजबूत भी बनेंगे.
झड़ते या बेजान बालों के लिए हेयर मास्क (Hair Mask) लगाया जा सकता है. हेयर मास्क बालों को जरूरी पोषक तत्व देकर डीप कंडीशनिंग करते हैं जिनकी बालों को खासतौर से जरूरत होती है. आप बालों पर अंडा और दही लगा सकते हैं. सिर्फ दही लगाने पर बालों से डैंड्रफ (Dandruff) भी दूर होगा. आप महीने में 1-2 बार हेयर पैक लगा सकते हैं.
बाल धोने के बाद उन्हें तौलिये से ना रगड़ें. बालों के टेक्सचर पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ता है और बाल टूटने लगते हैं सो अलग. साथ ही, हेयर ड्रायर से बाल सुखाने जरूरी हैं तो सिर्फ हल्के ही सुखाएं पूरी तरह से ड्राई ना करें. रोज-रोज हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल बालों के लिए नुकसानदायक होता है.
बालों को झाड़ने के लिए मुलायम ब्रिस्टल्स वाले कंघे का इस्तेमाल करें. साथ ही, गीले बालों को झाड़ने से परहेज करें और जब बाल सूख जाएं तो उन्हें सुलझाते हुए झाड़ें खींचते हुए जल्दी-जल्दी नहीं. छोटे बाल वैसे भी कम उलझते हैं तो इसमें आपको ज्यादा दिक्कत नहीं होगी.
अगर आपके बाल ग्रीसी या तैलीय नजर आते हैं तो बालों को गर्म पानी से धोना पूरी तरह बंद कर दें. इसके अलावा हर दिन बालों में शैंपू करने से परहेज करें.
Kareena Kapoor Khan की तरह पाना चाहती हैं लहराते हुए बाल, तो आप भी लगा लीजिए ये DIY हेयर मास्क
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं