
Hair Care: जिस तरह से दही को अलग-अलग तरीकों से खाया जाता है उसी तरह बालों के लिए भी दही को तरह-तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है. सिर्फ बालों से रूसी (Dandruff) हटाने में ही दही का अच्छा असर नहीं दिखता बल्कि यह बालों को मुलायम और चमकदार भी बनाता है. लगातार झड़ रहे बालों की दिक्कत दूर करने में भी दही का हेयर मास्क बनाकर लगाया जा सकता है. स्कैल्प पर जमी गंदगी और बिल्ड अप (Build Up) से भी दही का हेयर मास्क ही छुटकारा दिलाएगा. यहां जानिए दही से बनने वाले 5 हेयर मास्क जो बालों को किसी हेयर ट्रीटमेंट जैसा ही खूबसूरत बना देंगे.
कमर दर्द से छुटकारा दिलाते हैं ये 5 घरेलू उपाय, Back Pain की दिक्कत हो जाएगी तेजी से दूर
दही के 5 हेयर मास्क | 5 Curd Hair Mask

एक अंडा लें और उसमें एक कप दही मिला लें. इस मिश्रण को बालों में 20 से 30 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. इससे बालों को चमक और जरूरी प्रोटीन मिलेगा जो बालों को मजबूती देने में सहायक है.
एक कप दही में 2 से 3 चम्मच नारियल का तेल मिला लें. इस हेयर पैक (Hair Pack) को बालों पर 20 मिनट रखें और फिर धो लें. बिल्ड-अप हटाने के लिए यह मास्क सबसे असरदार है.
डैंड्रफ और गंदगी से छुटकारा पाने के लिए इस हेयर मास्क को लगाएं. एक कटोरी लें और उसमें 2 चम्मच नींबू का रस मिला लें. इसे बालों पर आधा घंटा लगाए रखने के बाद धोएं. इसे लगाने के बाद सिर धोएंगे तो रूसी कुछ ही हेयर वॉश (Hair Wash) के बाद पूरी तरह हट जाएगी.
शहद बालों को मुलायम बनाकर चमक लाता है तो दही बेजान बालों में जान भर देता है. इस हेयर पैक को बनाने के लिए आधा कप दही में 2 चम्मच शहद मिला लें. शहद ऑर्गेनिक हो तो और भी बेहतर है. इसे बालों पर 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धो लें.
एलोवेरा और दही स्कैल्प पर हो रही खुजली को दूर करने में सबसे असरदार है. इसके अलावा बालों को झड़ने से रोकने के लिए भी इस हेयर पैक को लगा सकते हैं. इसे बनाना भी बेहद आसान है. आधा कप दही में 4 से 5 चम्मच एलोवेरा जैल मिलाएं और बालों पर आधा घंटा लगाए रखने के बाद धोएं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.