
कई देर की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया.
उज्जैन:
उज्जैन के प्रसिद्ध महाकाल मंदिर परिसर में आज दोपहर 12 बजे भीषण आग लग गई. ये आग शंखद्वार के पास लगी है. जानकारी के अनुसार परिसर में प्रदूषण बोर्ड का कंट्रोल रूम था, जहां पर ये आग लग गई. इस आग में प्रदूषण बोर्ड का कंट्रोल रूम पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है. जानकारी के अनुसार आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. कई देर की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया. राहत एवं बचाव कार्य अभी भी जारी है. अभी तक किसी भी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं