विज्ञापन
This Article is From Feb 29, 2016

पश्चिम बंगाल में अनियंत्रित ट्रक दुकानों में घुसा, पांच लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल में अनियंत्रित ट्रक दुकानों में घुसा, पांच लोगों की मौत
प्रतीकात्मक फोटो
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले में तेज गति वाले एक अनियंत्रित ट्रक ने कई दुकानों को तहत-नहस कर डाला। इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह घटना शनिवार रात भांगर के निकट बासंती राजमार्ग पर हुई। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया है।

स्थानीय लोगों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हादसे के लिए पुलिस को ही जिम्मेदार ठहराया है।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, दुर्घटना की दृष्टि से यह इलाका संवेदनशील है, पर पुलिस ने यहां कभी यातायात को नियंत्रित नहीं किया। यहां शायद ही कभी यातायात पुलिस नजर आती है। यदि वे रहते भी हैं तो यातायात व्यवस्था नियंत्रित करने की कोशिश नहीं करते।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पश्चिम बंगाल, ट्रक दुर्घटना, ट्रक दुकान में घुसा, West Bengal, Truck Accident
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com