(फाइल फोटो)
                                                                                                                        - अनिश्चितकालीन बंद वापस लेने की मंगलवार को घोषणा की
 - कहा कि बुधवार सुबह छह बजे से स्थिति सामान्य होने लगेगी.
 - जीजेएम ने अलग गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर बंद का आह्वान कर रखा था.
 
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                कोलकाता: 
                                        गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) ने उत्तरी पश्चिम बंगाल की पहाड़ियों में अपना अनिश्चितकालीन बंद वापस लेने की मंगलवार को घोषणा की, और कहा कि बुधवार सुबह छह बजे से स्थिति सामान्य होने लगेगी. जीजेएम ने यह घोषणा ऐसे समय में की है, जब चंद घंटे पहले ही केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने तीन महीने से जारी इस बंद को वापस लेने की अपील की थी और मुद्दे के सौहाद्र्रपूर्ण समाधान के लिए बातचीत के के लिए आमंत्रित किया था.
जीजेएम के सहायक महासचिव, ज्योति राय ने कहा, 'राजनाथ सिंह की अपील के बाद हमारी वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा हुई, जिसमें जीजेएम प्रमुख बिमल गुरुं ग शामिल थे, और बुधवार सुबह छह बजे से बंद समाप्त करने का निर्णय लिया गया.'
जीजेएम ने अलग गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर बंद का आह्वान कर रखा था.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
                                                                        
                                    
                                जीजेएम के सहायक महासचिव, ज्योति राय ने कहा, 'राजनाथ सिंह की अपील के बाद हमारी वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा हुई, जिसमें जीजेएम प्रमुख बिमल गुरुं ग शामिल थे, और बुधवार सुबह छह बजे से बंद समाप्त करने का निर्णय लिया गया.'
जीजेएम ने अलग गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर बंद का आह्वान कर रखा था.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं