कोलकाता की सबसे ऊंची इमारत में लगी आग
कोलकाता:
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के निर्माणाधीन सबसे ऊंचे टावर में शनिवार को आग लग गयी लेकिन इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शहर के मध्य में स्थित व्यावसायिक क्षेत्र चौरंगी में 62 मंजिला गगनचुंबी इमारत ‘द42' की आठवीं और नौवीं मंजिल में शाम को चार बजकर 55 मिनट पर आग लग गयी.
महापौर सोवन चटर्जी ने संवाददाताओं को बताया कि तीन दमकल गाड़ियों को आग बुझाने में लगाया गया और अब स्थिति नियंत्रण में है. वह घटनास्थल पर भी गये. इस इमारत का नाम इसके पते 42 जवाहर लाल नेहरू रोड के आधार पर ‘द 42' रखा गया है.
चटर्जी ने बताया, ‘‘ऐसा लगता है कि वातानुकुलन की मशीनों की रक्षा के लिए लगाये गये नायलोन जाल के जरिये आग फैल गयी. हमारे अधिकारियों ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और अब आग नियंत्रण में है.''
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
महापौर सोवन चटर्जी ने संवाददाताओं को बताया कि तीन दमकल गाड़ियों को आग बुझाने में लगाया गया और अब स्थिति नियंत्रण में है. वह घटनास्थल पर भी गये. इस इमारत का नाम इसके पते 42 जवाहर लाल नेहरू रोड के आधार पर ‘द 42' रखा गया है.
चटर्जी ने बताया, ‘‘ऐसा लगता है कि वातानुकुलन की मशीनों की रक्षा के लिए लगाये गये नायलोन जाल के जरिये आग फैल गयी. हमारे अधिकारियों ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और अब आग नियंत्रण में है.''
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं