विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2025

कोलकाता के एक इमारत में लगी भीषण आग, अबतक14 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि यह आग लगने की घटना रात करीब 8:15 बजे हुई. अबतक 14 शव बरामद किए गए हैं और कई लोगों को टीमों ने बचाया है.

कोलकाता के एक इमारत में लगी भीषण आग,  अबतक14 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

कोलकाता के फलपट्टी मछुआ के पास एक इमारत में आग लग गई. मौके पर दमकल गाड़ियां मौजूद हैं. आग बुझाने के प्रयास जारी हैं. बड़े पैमाने पर अग्निशमन अभियान चलाया गया. अभी तक 14 शव बरामद किए गए हैं और राहत बचाव कार्य जारी है.

कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार वर्मा ने बताया, "यह आग लगने की घटना रात करीब 8:15 बजे हुई. अबतक 14 शव बरामद किए गए हैं और कई लोगों को टीमों ने बचाया है. आग पर काबू पा लिया गया है और बचाव कार्य जारी है. आगे की जांच जारी है. जांच के लिए एक विशेष टीम भी बनाई गई है."

महात्मा गांधी रोड के किनारे स्थित एक इमारत में भीषण आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई. आग की लपटें इतनी तेज हैं कि आसपास के इलाके में धुआं फैल गया है, जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है. 

एक्स पोस्ट में, राज्य बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा, "कोलकाता के बड़ाबाजार के मेचुआ इलाके में एक होटल में लगी भीषण आग में एक साथी नागरिक, श्री मनोज पासवान (आयु 40) की दुखद मौत से मैं बहुत दुखी हूं." "इसके अलावा, मैं भविष्य में ऐसी दुखद घटनाओं को रोकने के लिए अग्नि सुरक्षा उपायों की गहन समीक्षा और अधिक सख्त निगरानी की अपील करता हूं."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com